Kisan Andolan: 'दिल्ली जाने की बात समझ से बाहर...' किसान आंदोलन को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान
Haryana Home on Kisan Andolan किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार दो बार चंडीगढ़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला। Anil Vij Big Statements on Kisan Andolan: किसान आंदोलन पर गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि किसानों का मकसद दिल्ली में जाकर केंद्र से बातचीत करना है। तो केंद्र सरकार चंडीगढ़ में आकर दो बार बातचीत कर चुकी है। एक बार फिर भी बातचीत करने को तैयार है। ऐसे में किसानों की दिल्ली जाने की बात समझ से बाहर है। इनका क्या मकसद है।
वापस ले लेना चाहिए आंदोलन
अनिल विज ने कहा कि किसानों को अपना आंदोलन वापस लेना चाहिए और सरकार से बातचीत करनी चाहिए। केंद्र सरकार भी बातचीत को लेकर तैयार है।
उन्होंने कहा मसलों का समाधान बातचीत से होगा
वहीं सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरे तरीके से तैयार है। हमारे अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर पूरे प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली में जाकर किसको सुनना चाहते हैं। केंद्र सरकार तो चंडीगढ़ में आकर उनसे बातचीत कर चुकी है। उनका कहना है कि मसलों का समाधान बातचीत से ही होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।