Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पराली से प्रदूषण की समस्या पर हरियाणा सरकार ने दिल्ली और पंजाब पर उठाई उंगली, कहा- नासा के डेटा से सामने आई सच्चाई

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 06:28 PM (IST)

    पराली से प्रदूषण के मामले पर हरियाणा सरकार ने दिल्ली और पंजाब सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरियाणा सरकार के ओएसडी ने नासा की जारी तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि 25 और 26 अक्टूबर को हरियाणा की तुलना में पंजाब में दोगुना पराली जलाई गई हैं। वहीं दिल्ली हरियाणा और पंजाब एक दूसरे पर प्रदूषण को लेकर उंगलियां उठा रहे हैं।

    Hero Image
    पराली से प्रदूषण की समस्या पर हरियाणा सरकार ने दिल्ली और पंजाब पर उठाई उंगली (प्रतीकात्मक इमेज)।

    एएनआई, अंबाला। प्रदूषण की समस्या पर हरियाणा सरकार सहित दिल्ली और पंजाब के राज्य आपस में भिड़ गए हैं। हरियाणा ने तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया कि ये तस्वीरें नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की है, जिसमें हरियाणा की तुलना में पंजाब में सबसे अधिक पराली जलती हुई दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार ने तस्वीरें जारी करते हुए दावा किया कि 25 और 26 अक्टूबर को हरियाणा की तुलना में पंजाब में पराली जलाने की दोगुनी से अधिक घटनाएं हुईं हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) जवाहर यादव ने पराली जलाने के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में प्रदूषण बढ़ने का कारण हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाने को बता चुके हैं।

    नासा के डेटा में पंजाब में सबसे ज्यादा जलाई गई पराली: हरियाणा ओएसडी

    हरियाणा सीएम के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि 25 और 26 अक्टूबर का नासा का डेटा है, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब और हरियाणा में कहां पराली जलाई जा रही है। हरियाणा की तुलना में पंजाब में दोगुने से अधिक पराली जलाई गई है। हरियाणा सरकार ने इसे कम कर दिया है। नासा के डेटा को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान संदेह पैदा करता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय एजेंसियां प्रदूषण पर डेटा नहीं दे रही हैं। अब उन्हें इसकी जरूरत क्यों है? पंजाब सरकार विफल हो गई है और अरविंद केजरीवाल का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है।

    सरकार ने एक बयान में कहा कि पंजाब सरकार ने शुक्रवार को वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भी सूचीबद्ध किया। मशीनों का समय पर वितरण, बेकार पड़ी मशीनों का उपयोग, विभिन्न उद्योगों में पराली का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के प्रयास, विभिन्न निवारक प्रयास, विभिन्न इन-सीटू और एक्स-सीटू तरीकों को बढ़ावा देने के अभियान और किसानों से अपील ने महत्वपूर्ण प्रयास दिखाए हैं और सुधार सुनिश्चित किया है।

    ये भी पढ़ें: कल लग रहा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, दोपहर में बंद हो जाएंगे मंदिर के कपाट; जानें तिथि, सूतक समय और महत्व

    प्रदूषण के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराना तुच्छ राजनीति: सौरभ भारद्वाज

    इससे पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण बढ़ने के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराना छोटी राजनीति है। यदि आप दिल्ली के क्षेत्रफल को देखें तो दिल्ली इतनी छोटी है कि यह भारत के मानचित्र पर भी दिखाई नहीं देती है। यह सोचना कि दिल्ली के कारण उत्तर भारत में प्रदूषण हो रहा है, छोटी राजनीति है।

    केंद्र सरकार को मिलकर काम करना होगा राज्यों को बेहतर और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी। केवल प्रदूषण आने पर दूसरों को दोष देने से काम नहीं चलेगा। दिल्ली के मंत्री का मानना है कि दिल्ली पर दोष मढ़ने के बजाय केंद्र सरकार को राज्यों के साथ बैठकर उत्तरी भारत में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने की जरूरत है।

    ये भी पढ़ें: Yamunanagar Gangrape: हरियाणा में 27 दिन बाद फिर गैंगरेप, बाल पकड़कर बुरी तरह घसीटा; मन नहीं भरा तो नोचते रहे दरिंदे