Haryana Flood: लोगों को डूबता देख अनिल विज को आया गुस्सा, इनेलो नेता को अपशब्द कहने पर सियासी पारा तेज
अंबाला छावनी की टांगरी नदी में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था। परिवहन मंत्री अनिल विज ने नदी की सफाई और गहरीकरण का कार्य शुरू करवाया लेकिन इनेलो प्रवक्ता ओंकार सिंह ने इस पर सवाल उठाए। इस दौरान विज द्वारा कथित तौर पर अपशब्द कहे गए जिसे लेकर विवाद हो गया।

दीपक बहल, अंबाला। पहाड़ों पर बेतहाशा बरसात के बाद अंबाला छावनी की टांगरी नदी में पिछले रिकार्ड तोड़ 40 हजार क्यूसिक पानी और अब उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन इस बीच शरारती तत्वों ने राजनीतिक गलियारों में शिगूफा छोड़ दिया है।
मुद्दा टांगरी नदी की खोदाई कर इसे गहरा करने को लेकर था। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज गत दिनों जब नदी में आए उफान को देखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
इस दौरान विज के मुंह से इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह के प्रति अपशब्द निकल गए और वहीं पर उन्होंने अफसरों के सामने ही इन शब्दों को वापस लेने की बात कही। यहां तक की मौके पर वीडियो बना रहे लोगों ने भरोसा दिया कि वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जिन शब्दों को विज ने गुस्से में बोल वापस ले लिये पर मौके पर मौजूद किसी शरारती तत्व ने वीडियो से खेल करने का प्रयास किया। इसी बीच ओंकार सिंह ने वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अपशब्द नहीं कहने चाहिए थे और टांगरी की खोदाई भी गलत करवाने की बात कही। दूसरी ओर टांगरी नदी के आसपास बने आशियानों में लोग लौटने लगे हैं।
बाढ़ से बचाने के लिए टांगरी की खोदाई कर करवाई गहरी
अंबाला छावनी की टांगरी नदी में पहाड़ों का पानी आफत बनकर आता है, जिसके चलते इसके आसपास बनी कालोनियों में बाढ़ आ जाती है।
साल 2023 में भी टांगरी नदी में करीब तीस हजार क्यूसिक पानी आया और पंपिंग सिस्टम भी बैठ गया, जिसके चलते टांगरी के आसपास ही नहीं बाजारों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।
ऐसी स्थिति फिर से पैदा न हो इसके लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग, नेशनल हाईवे अथारिटी और नगर परिषद अंबाला सदर के बीच एमओयू कराया था।
इसके चलते तय हुआ था कि टांगरी नदी को गहरा कर बाढ़ से बचाया जाएगा और यहां से निकलने वाली रेत अहम प्रोजेक्ट रिंग रोड में इस्तेमाल होगी। नदी के तल को करीब छह फीट गहरा करने का काम शुरू कर दिया गया था।
यह कार्य मार्च 2025 में शुरू किया गया था। इसके बाद अप्रैल में इनेलो प्रवक्ता फीता लेकर नदी में पहुंचे और कहा कि छह फीट से अधिक गहरी नदी कर दी है, जिसकी जांच होनी चाहिए। अभी नदी पर फिर से खोदाई का काम होना है।
'अनिल विज को मेरे विरुद्ध अपशब्द प्रयोग क्यों किए'
इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह बोले परिवहन मंत्री अनिल विज ने मेरे खिलाफ अपशब्द प्रयोग किए जो नहीं किए जाने चाहिए थे। वे बोले मेरा प्रत्येक कदम अंबाला छावनी व प्रदेश की जनता के हित में होता है और यह कार्य पर करता रहूंगा।
सार्वजनिक जीवन में नेताओं द्वारा अपशब्द बोलना आजकल चलन सा हो गया है। विज की उस वीडियो को भी ओंकार सिंह ने शेयर किया, जिसमें इन शब्दों का प्रयोग किया गया।
वे बोले टांगरी नदी का गहरा और पक्का होना जनहित में अति आवश्यक है। टांगरी नदी की जो खाेदाई करवाई भी गई है वह भी गलत है।
'लोगों को बेघर होता देख गुस्सा आया और अपशब्द वापस ले लिए'
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी में वे जब दौरा करने गए तो लोगों को डूबता देख उनको गुस्सा आ गया और अपशब्द वहीं पर वापस ले लिया।
वे बोले कि यदि टांगरी की खोदाई और हो जाती, तो जो पानी आया है वह निकल जाता, लेकिन अब नदी किनारे बसे घरों तक पहुंच गया। हालांकि अभी खोदाई का काम दोबारा होगा।
जहां तक अपशब्द की बात है वापस लेने के बाद वहां पर लोगों ने भरोसा दिया पर वीडियो पर किसी ने शरारत कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।