Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में किसान भाइयों को बड़ी राहत, प्रशासन ने बढ़ाई किसान बीमा की अंतिम तिथि

    किसानों के लिए खुशखबरी! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी फसलों का बीमा करवा लें खासकर जिन्होंने कृषि ऋण लिया है। अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें।

    By Umesh Bhargava Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    खरीफ 2025 के लिए फसल बीमा की अंतिम तारीख 31 अगस्त तक बढ़ी

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। किसानों के लिए राहत की खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की बीमा करवाने की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवा लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन किसानों ने कृषि ऋण लिया हुआ है, वे सीधे अपने संबंधित बैंक के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अक्सर अंतिम तारीख नजदीक आने पर किसानों की भीड़ बढ़ जाती है और तकनीकी दिक्कतों के चलते कई लोग वंचित रह जाते हैं। इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम दिन का इंतजार न करें और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर लें।

    अधिकारियों ने बताया कि फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदा, बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि, सूखा और अन्य कारणों से फसल खराब होने पर किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है। यह योजना किसानों की आय को स्थिर रखने और नुकसान की भरपाई करने के उद्देश्य से लागू की गई है।