Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला के साहा में कपड़ा फैक्ट्री में हादसा, भट्ठी में कोयले से झुलसे मजदूर ; गंभीर हालत में पीजीआइ रेफर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:08 PM (IST)

    अंबाला के साहा में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते समय चार मजदूर झुलस गए। केसरी गाँव स्थित प्रताप फैक्ट्री में भट्ठी पर काम करते समय तपते कोयले से हादसा हुआ। घायलों को अंबाला कैंट अस्पताल से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ जारी है। मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Hero Image
    कपड़ा फैक्ट्री में हादसा, भट्ठी से कोयला गिरने पर चार मजदूर झुलसे

    संवाद सहयोगी, साहा (अंबाला)। साहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करते हुए चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा केसरी गांव स्थित प्रताप फैक्ट्री में लगभग 10 बजे रात हुआ बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मजदूर भट्ठी में काम करते समय तपते कोयले की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। झुलसने वालों में हल्दरी निवासी लखविंद्र, उम्र 31 साल, शाहाबाद निवासी सतीश, उम्र 40 साल, किशनगढ़ निवासी विनोद कुमार, उम्र 40 साल, बिहार के लखी सराय निवासी ललू, उम्र 25 साल शामिल हैं। सभी मजदूरों को सिर से पैर तक झुलसी अवस्था में अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआइ बर्न यूनिट में रेफर किया गया।

    थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भट्ठी की एक जगह ग्रिल टूटी हुई थी, जिससे अचानक चारों मजदूरों पर कोयला गिर गया। चूंकि फैक्ट्री में बहुत बड़ी भट्ठी है, जहां जींस और अन्य कपड़े तैयार किए जाते हैं।

    पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फैक्ट्री मालिक से भी बयान भी दर्ज किए। चारों मजदूरों का इलाज चंडीगढ़ पीजीआइ बर्न केयर यूनिट में चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि सभी की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर है और उन्हें आवश्यक देखभाल और निगरानी में रखा गया है।