Haryana Crime: अंबाला में ठगों के हौसले बुलंद, बाप-बेटों ने कि FCI कारोबारी से 2.65 करोड़ की धोखाधड़ी
Haryana Crime फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) में हैंडलिंग और ट्रांसपोर्ट का ठेका लेने वाले कारेाबारी मनदीप विर्क निवासी डिफेंस कालोनी अंबाला कैंट से 2.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। यह धोखाधड़ी उसके ही कर्मचारियों ने की जबकि अकाउंट्स गलत पेश कर गुमराह भी किया गया। इन सभी अकाउंट्स को चेक किया गया तो यह सारा मामला खुल गया।
जागरण संवाददाता, अंबाला। फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) में हैंडलिंग और ट्रांसपोर्ट का ठेका लेने वाले कारेाबारी मनदीप विर्क निवासी डिफेंस कालोनी अंबाला कैंट से 2.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। यह धोखाधड़ी उसके ही कर्मचारियों ने की, जबकि अकाउंट्स गलत पेश कर गुमराह भी किया गया।
इन सभी अकाउंट्स को चेक किया गया, तो यह सारा मामला खुल गया। अंबाला कैंट थाना पुलिस ने मनदीप की शिकायत पर प्रेम चंद, मुकेश कुमार निवासी बलाचौर, जिला नवां शहर, पंजाब व भूपिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुकेश कुमार व भूपिंदर सिंह देख कामकाज
मनदीप ने बताया कि उसने एफसीआइ कपूरथला पंजाब में हैंडलिंग व ट्रांसपोर्ट का ठेका 15 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2022 तक लिया था। कामकाज के लिए उसने प्रेम चंद को बतौर सुपरवाइजर-कम-मैनेज के तौर पर रखा, जो रोजमर्रा का कामकाज देखता था। प्रेमचंद उसके (मनदीप) के पिता का जानकार था और विश्वास होने पर उसके (प्रेमचंद) के दोनों बेटों मुकेश कुमार व भूपिंदर सिंह को भी बतौर सुपरवाइजर रख लिया।
खर्च के लिए नकदी मांगनी शुरू
इन आरोपितों ने टेंडर में लगी लेबर, ट्रक व अन्य खर्च के लिए नकदी मांगनी शुरू कर दी, जो वह बैंक खातों से ट्रांसफर करवाता रहा। उन्होंने बताया कि जब उसका टेंडर समाप्त हो गया, तो उसने आरोपितों से पूरा हिसा-किताब मांगा। इस पर यह तीनों टालमटोल करने लगे। कुछ माह पहले उसके पास उन लोगों के फोन आने शुरू हो गए, जिन्होंने टेंडश्र में काम किया था। इस पर उनको शक हो गया। इस पर इन आरोपितों को फोन किया, तो इन लोगों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आई
आरोपितों ने कहा कि इस टेंडर के कुछ निजी कागजात भी उसके पास है। इस बारे में शिकायकर्ता ने अपने पिता से बात की। जब इन आरोपितों से पूरा हिसाब मांगा तो इन लोों ने हिसाब करने से ही मना कर दिया। इस पर उनको पूरा शक हो गया। जब खातों की जांच अपने अकाउंटेंट से करवाई तो 2.65 करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आ गई। इन आरोपितों से बात की, तो यह सभी उनको धमकाने लगे। आरोपितों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दी।
मामला दर्ज, जांच शुरू
मनदीप ने बताया कि इन आरोपितों के खिलाफ एक शिकायत मई 2023 में पुलिस को दी गई, जिमसें आरोपितों ने अपनी गलती मानी और पंचायती तौर पर 55 लाख रुपये या ढाई एकड़ जमीन मनदीप के नाम करवाने बारे लिखित में दिया। आरोपितों ने यह राजीनामा आज तक पूरा नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।