Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, भूपेंद्र हुड्डा करेंगे अध्यक्षता; जानें मीटिंग का एजेंडा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 08:55 PM (IST)

    हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की कल चंडीगढ़ में बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे। बुधवार को हुड्डा के आवास पर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने पर मंथन किया जाएगा। बता दें कि 20 अगस्त को हिसार में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम भी होगा।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, भूपेंद्र हुड्डा करेंगे अध्यक्षता

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana Congress Meeting हरियाणा के कांग्रेस विधायक दल की बुधवार को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में 25 अगस्त से आरंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने की रणनीति तैयार होगी। कांग्रेस नूंह हिंसा, राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान तथा किसानों को मुआवजा मिलने में हो रही देरी के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे। हुड्डा ने पहले राजभवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में मुलाकात की। फिर वह चंडीगढ़ के सेक्टर सात स्थित अपने आवास पर पार्टी के प्रमुख लोगों से मिले।

    क्या है कांग्रेस की रणनीति?

    बुधवार को हुड्डा के आवास पर दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने पर मंथन किया जाएगा। कांग्रेस राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के मुद्दे पर भी गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी।

    सीईटी मेंस की ग्रुप 56 व 57 की परीक्षा में 41 सवाल कामन आए हैं, जिसका पुरजोर विरोध हो रहा है। कांग्रेस अनुबंध आधार पर नौकरियां दिए जाने के लिए बनाए गए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का भी विरोध कर रही है। विधायक दल की बैठक में सीईटी मेंस की परीक्षा रद करने, कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम को खत्म करने की मांग भी करेगी।

    हिसार में 20 अगस्त को होगा 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम

    हरियाणा कांग्रेस की ओर से 20 अगस्त को हिसार में 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी यहां से सांसद रह चुके हैं।

    कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके कुलदीप बिश्नोई हिसार से सांसद रह चुके हैं, जबकि कांग्रेस ने उनके बेटे भव्य बिश्नोई को भी हिसार से टिकट दिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी भी हिसार से सांसद रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस खासकर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिसार में बंपर भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। हिसार के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में दसवीं लोकसभा क्षेत्र का आखिरी विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम करेंगे, जिसमें वह राज्य स्तरीय रैली करने की योजना बना रहे हैं।