कांग्रेस विधायक दल की बैठक: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की बनी रणनीति, नूंह हिंसा का मुद्दा भी उठाएंगे MLA
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बुधवार को चंडीगढ़ में बैठक हुई। बैठक का आयोजन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुआ। बैठक में विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने पर मंथन हुआ। विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों से हुड्डा को अवगत कराया। बैठक में कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन भी थामा।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana Congress Meeting हरियाणा के कांग्रेस विधायक दल की चंडीगढ़ में हुई बैठक में 25 अगस्त से आरंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। विधायक दल की बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने की रणनीति तैयार हुई। कांग्रेस विधानसभा में नूंह हिंसा, राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान और किसानों को मुआवजा मिलने में हो रही देरी के मुद्दे पर गठबंधन सरकार को घेरेगी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने पर मंथन हुआ। विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों से हुड्डा को अवगत कराया।
सीईटी का मुद्दा भी उठेगा
बैठक में राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के मुद्दे पर भी गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति बनी। सीईटी मेंस की ग्रुप 56 व 57 की परीक्षा में 41 सवाल कामन आए हैं, जिनका पुरजोर विरोध हो रहा है। कांग्रेस अनुबंध आधार पर नौकरियां दिए जाने के लिए बनाए गए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का भी विरोध कर रही है।
विधायक दल की बैठक में सीईटी मेंस की परीक्षा रद करने, कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम को खत्म करने की मांग की गई, जिसे विधानसभा में जोरशोर से उठाया जाएगा।
डॉ. वीरेंद्र सिवाच कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी की टिकट पर फतेहाबाद से उम्मीदवार रहे डॉ. वीरेंद्र सिवाच को पार्टी में शामिल किया गया। सिवाच को चुनाव में 74 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में सिवाच ने कांग्रेस का दामन थामा। दोनों नेताओं ने सिवाच को पार्टी में उचित मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।
'बीजेपी-जेजेपी ने जनता के साथ धोखा किया'
वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा किया है। इसलिए जनता आने वाले चुनाव में दोनों दलों को सबक सिखाना चाहती है। लोग प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की बढ़ती ताकत और लोकप्रियता बीजेपी-जेजेपी की सत्ता से विदाई की गारंटी है। सिवाच एक मजबूत नेता हैं और पिछले चुनाव में उन्होंने यह साबित भी किया है।
'कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है'
चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। हर दिन पार्टी में बीजेपी, जेजेपी व अन्य दलों को छोड़कर नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। वीरेंद्र सिवाच के साथ पूर्व जिला पार्षद और सरपंच सूबे सिंह आर्य, बीजेपी लीगल सेल के सदस्य एडवोकेट अक्षय लल्लर और एडवोकेट आदित्य विक्रम शर्मा, सरपंच भीम माचरा, चौधरी करतार सिंह सिवाच, सुरेंद्र सिंह सिवाच, पूर्व सरपंच प्रमील, पूर्व सरपंच रणबीर सिहाग, पूर्व सरपंच धर्मबीर बिघड़, जगबीर नंबरदार, पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।