Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में कल चलेंगी 12000 बसें, अभ्यर्थियों के साथ आम लोग भी कर सकेंगे यात्रा
हरियाणा में सीईटी परीक्षा के चलते चलाई जा रही बसों में अब आम नागरिक भी यात्रा कर सकेंगे। परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुहर लगा दी है। रविवार को तीज होने के कारण यह फैसला लिया गया है जिससे लोगों को त्योहार पर सहूलियत मिल सके। रोडवेज की 2500 बसें सीईटी अभ्यर्थियों के लिए और 1500 सामान्य रूटों पर चलेंगी।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में शनिवार और रविवार को तृतीय श्रेणी पदों के लिए होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के अभ्यर्थियों के लिए संचालित बसों में अब आमजन भी यात्रा कर सकेंगे। परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वीकृति दे दी है।
परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि रविवार को तीज का त्योहार है। चूंकि तीज पर अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ आवागमन करते हैं, इसलिए उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
उनके सुझाव को मानते हुए मुख्यमंत्री ने त्योहार पर आम जनता को असुविधा न हो, इसलिए जिन बसों का शेड्यूल और रूट सीईटी अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है, उनमें आमजन को भी यात्रा करने की अनुमति दे दी है।
हरियाणा रोडवेज के बेड़े की 4000 बसों में से 2500 बस सीईटी अभ्यर्थियों के लिए लगाई गई हैं, जबकि 1500 बसें सामान्य रूटों पर आमजन के लिए चलेंगी। इसके अलावा निजी स्कूलों की 9500 बसों को अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए लगाया गया है, जिनमें डीजल सरकार की ओर से डलवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।