Haryana Budget 2023 Highlights: हरियाणा बजट से जुड़ी 10 बड़ी बातें, देखें किसे क्या मिला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है। बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगा है। साल 2023-24 का बजट 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रखा गया है। पिछले साल यह बजट 1 लाख 64 हजार 808 करोड़ का था।

Haryana Budget 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज 23 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हरियाणा का बजट पेश कर दिया है। हरियाणा बजट 2023-24 में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। सीएम खट्टर के पास वित्त विभाग भी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट पेश करने से पहले कई बैठकों का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने हितधारकों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को शामिल किया। आइए जानते हैं हरियाणा के बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
सीएम खट्टर ने राज्य के विकास और हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया। हरियाणा बजट 2023-24 में सीएम खट्टर ने कृषि उत्पादन, युवाओं के कौशल को तराशने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण व शहरी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए राज्य को नई बुलंदियों पर ले जाने का संकल्प लिया है। हरियाणा बजट की खास बातें -
1. बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगा है। साल 2023-24 का बजट 1 लाख, 83 हजार, 950 करोड़ रखा गया है। पिछले साल यह बजट 1 लाख, 64 हजार, 808 करोड़ का था।
2. परिवार की सुरक्षा के लिए मौजूदा बीमा योजनाओं में दावों की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ ही लोगों को सीधे लाभ प्रदान करने हेतु हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की स्थापना की जाएगी।
3. परिवार पहचान पत्र में सत्यापित डेटा के आधार पर एक लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांगता पर दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ मृत्यु या दिव्यांगता की आयु पर निर्भर होगी।
4. चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गुरुग्राम में 700 बिस्तर का अत्याधुनिक मल्टी स्पेशलिसी जिला अस्पताल बनेगा। तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार को 'चिरायु-आयुष्मान भारत' योजना में शामिल किया जाएगा।
5. राज्य में 11 नए मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल कालेज शुरू होंगे। इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस रोहतक और शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कालेज नल्हड नूंह में उत्कृष्टता केंद्र बनेंगे।
6. सरकार ने 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा है। हिसार, जींद और सिरसा जिले के मंगियाना में प्राकृतिक खेती के तीन प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें 500 युवा किसानों को डरोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
7. राज्य सरकार ने समाज कल्याण के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये करने का निर्णय लिया है।
8. युवा सशक्तीकरण को बढ़ाने के लिए सरकार नए स्टार्टअप पर जोर दे रही है। सरकार आईटीआई में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को 2500 रुपये की वित्तीय सहायता देगी।
9. हरियाणा सरकार ने इस बजट में खेल-खिलाड़ियों को भी ध्यान में रखा है। जल्द ही राज्य में हरियाणा खेल अकादमी की स्थापना होगी। अंबाला और पंचकूला में 200 बिस्तरों की क्षमता वाले खेल छात्रावास स्थापित होंगे।
10. सरकार ने अपने बजट में एससी उद्यमियों को सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए भूमि मूल्य में 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। अंबाला और गुरुग्राम में डेटा सेंटर पार्क स्थापित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।