Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vande Bharat Trains: आज हरियाणा-पंजाब को मिलेंगी दो वंदे भारत ट्रेन, पीएम करेंगे अयोध्या धाम से शुभारंभ; जानिए पूरा टाइम टेबल

    By KULDEEP SINGH CHAHAL Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    हरियाणा-पंजाब के लिए पीएम मोदी तीस दिसंबर को अयोध्या धाम से उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेनें जम्मू कश्मीर के कटरा स्टेशन तक जाएगी जबकि एक ट्रेन अमृतसर से पुरानी दिल्ली तक चलेगी। यह जानकारी डीआरएम अंबाला मंदीप सिंह भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के मिलने से अंबाला मंडल में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या चर हो जाएगी।

    Hero Image
    आज हरियाणा-पंजाब को मिलेंगी दो वंदे भारत ट्रेन

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अयोध्या धाम का जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीस दिसंबर को उद्घाटन करेंगे, वहीं दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन वंदे भारत ट्रेनों में से दो ट्रेन हरियाणा व पंजाब से होकर गुजरेंगी, जबकि इनका अंबाला में दो-दो मिनट का ठहराव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों का अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा

    यह ट्रेनें जम्मू कश्मीर के कटरा स्टेशन तक जाएगी, जबकि एक ट्रेन अमृतसर से पुरानी दिल्ली तक चलेगी। यह जानकारी डीआरएम अंबाला मंदीप सिंह भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों ट्रेनों के मिलने से अंबाला मंडल में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या चर हो जाएगी। दोनों का अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया जाएगा।

    ट्रेन का यह रहेगा समय

    उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या धाम से वंदे भारत ट्रेन वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली, अमृतसर से पुरानी दिल्ली, कोयंबटूर से बंगलुरु कैंट, मंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या धाम से दरभंगा के बीच ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22488 सुबह साढ़े 8 बजे अमृतसर से चलकर दोपहर 1:50 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दोपहर बाद 3:15 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलकर अमृतसर के लिए चलेगी।

    सुबह 6 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन से चलेगी

    इसी तरह नई दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन ट्रेन संख्या 22478 सुबह 6 बजे कटड़ा रेलवे स्टेशन से चलेगी और सुबह 11:44 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम से दरभंगा और मालदा टाउन से सर एम विश्वेश्वर टर्मिनस बंगलुरू तक चलेगी।