Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में अंबाला पुलिस ने रेलवे नौकरी घोटाले में दो को किया गिरफ्तार, आरोपी से मांगे गए 7 लाख रुपये

    Updated: Sun, 11 May 2025 01:58 PM (IST)

    अंबाला में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों रिंकू कुमार और जगन्नाथ को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता बालक राम के अनुसार आरोपियों ने उनके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए 7 लाख रुपये मांगे थे और 2 लाख रुपये एडवांस भी लिए थे।

    Hero Image
    रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख ठगने के दो आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, अंबाला। थाना अंबाला छावनी में दर्ज ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपित रिंकू कुमार उर्फ जोनी निवासी बुराड़ी नई दिल्ली व जगन्नाथ निवासी सेक्टर-19 अमराही द्वारका दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

    आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां उसे उसका दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। इस मामले आरोपित से पूछताछ की जाएगी कि रेलवे में नौकरी दिलाने के इस केस में उसके साथ और कौन लोग शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत में बालक राम ने बताया था कि उसका बेटा गौरव कुमार बीए पास है और प्राइवेट जॉब करता है। आरोपित घनश्याम की उनके मुहल्ले में फोटोग्राफर की दुकान है। साल 2022 में वह गौरव को मिला और उसे रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने की बात की थी।

    आरोपी ने मांगे थे सात लाख रुपये

    इसके आरोपित ने 7 लाख रुपये मांगे थे। कुछ दिन बाद घनश्याम अपने साथ सोनू कुमार को भी घर लेकर आया था। एडवांस के तौर पर दो लाख रुपये इन शातिरों ने ले लिए थे। गौरव का रेलवे कॉलोनी पहाड़गंज नई दिल्ली में इंटरव्यू होने की बात की।

    दिल्ली में उसे रिंकू उर्फ जोनी मिला और उसने इंटरव्यू लिया था, जबकि उसके साथ दो अन्य व्यक्ति और भी थे। यहां पर गौरव और उसके कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाये।

    शक हुआ तो की पड़ताल

    आरोपियों ने एक ज्वाइनिंग लेटर दिया था, जबकि बेटा कालका स्टेशन पर ज्वाइनिंग करने की तैयारी करने लगा तो आरोपियों ने जाने से इनकार कर दिया। शातिरों ने कहा कि एक और ज्वाइनिंग लेटर आएगा। शक हुआ तो पहले दिए गए ज्वाइनिंग लेटर की पड़ताल की, तो पता चला कि यह फर्जी था।