नवरात्र से पहले फलों के दामों में उछाल, केला 70 रुपये तो सेब के दम पहुंचे 125 रुपये किलो
अंबाला में नवरात्रि से पहले फलों के दाम बढ़ गए हैं जिससे व्रत रखने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। कीमतों में 20 से 50 रुपये तक की वृद्धि हुई है जिसका मुख्य कारण दिल्ली से आने वाले थोक रेट में बढ़ोतरी है। केला सेब अमरूद और नाशपाती जैसे फलों के दाम बढ़ गए हैं जिससे त्योहारी सीजन महंगा हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, अंबाला। नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और इससे पहले ही व्रतियों की जेब पर बोझ पड़ने वाला है। फलों की दाम एक दिन पहले ही बढ़ा दिए गए हैं, जबकि माना जा रहा है कि नवरात्र के दिनों और उसके बाद यह रेट और बढ़ सकते हैं।
फिलहाल इन रेटों में बीस से पचास रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। व्रत के दौरान फलाहार करने वालों को फलों के रेट बढ़े हुए देने पड़ेंगे। इसका सीधा कारण दिल्ली से आने वाले होलसेल रेट को माना जा रहा है। वहां से जो होलसेल रेट मिल रहे हैं, उसे देखते हुए ही रिटेल में फल बेचने वालों ने दाम बढ़ा दिए हैं।
हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह रेट कितने बढ़ेंगे, लेकिन नवरात्र से पहले ही दाम बढ़ाकर लोगों को झटका दे दिया है। रिटेलर भी कह रहे हैं होलसेल में ही रेट बढ़ा हुआ मिल रहा है, तो उसी हिसाब से फलों के दाम बढ़ाए गए हैं।
फल मंडी ओपन मार्केट के हिसाब से चलती है। यह रेट फलों की उपलब्धता, डिमांड और सप्लाई पर निर्भर है। कारोबारियों का कहना है कि जैसे ही डिमांड बढ़ेगी तो रेट जरूर बढ़ेंगे। रेट बढ़ने का दूसरा कारण है कि यदि डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम है तो भी रेट बढ़ेंगे। त्योहारी दिनों में अक्सर यही स्थिति रहती है। होलसेल में ही रेट अधिक मिलता है, जिसके कारण रिटेलर भी रेट बढ़ा देते हैं। लेकिन एकाएक से रेट बढ़ाने के सवाल पर वे कुछ नहीं बोले।
नवरात्र से पहले ही फलों के राम बढ़ने से त्योहारी सीजन महंगा होगा। जो केला अब तक पचास रुपये प्रति किलो था वह सत्तर से अस्सी रुपये प्रति किलो हो चुका है। इसी तरह सेब भी सौ रुपये बढ़ाकर सवा सौ रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा अमरूद (हाइब्रिड) जो अस्सी रुपये किलो था वह अब सौ रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह कीवी जो तीस रुपये प्रति पीस थी, वह चालीस रुपये प्रति पीस कर दी है। इसके अलावा नाशपाती जो अब तक सौ रुपये प्रति किलो थी वह बढ़ाकर सीधे डेढ़ सौ रुपये कर दी है। हालांकि छोटे साइज की नाशपाती सौ रुपये किलो बेची जा रही है। बब्बू गोशा भी अस्सी रुपये से बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।