Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरप्रीत को राय मार्केट एसोसिएशन की प्रधान पद की जिम्मेदारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 06:15 AM (IST)

    करीब 15 साल बाद राय मार्केट की दो एसोसिएशनें रविवार को एक हो गई। अब राय मार्केट एसोसिएशन का गठन किया गया है जिसके प्रधान पद की जिम्मेदारी हरप्रीत सिंह ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरप्रीत को राय मार्केट एसोसिएशन की प्रधान पद की जिम्मेदारी

    जागरण संवाददाता, अंबाला : करीब 15 साल बाद राय मार्केट की दो एसोसिएशनें रविवार को एक हो गई। अब राय मार्केट एसोसिएशन का गठन किया गया है, जिसके प्रधान पद की जिम्मेदारी हरप्रीत सिंह बब्बर को दी गई है। इसी को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें हरीश कपूर को चेयरमैन, गौरव गुप्ता को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वाइस चेयरमैन सुशील कपूर, उपप्रधान संजीव घई, अश्वनी अरोड़ा, रमेश मार्कन, सौरभ, कैशियर के पद पर हैप्पी बब्बर, गितिन, सुमित गुप्ता, संयुक्त सचिव पद पर तरुण बजाज व राकेश सेठी को जिम्मेदारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर संदीप कुमार, राजीव भल्ला, रमनदीप सिंह माटा, अमर पाल सिंह बब्बर, दीपक चोपड़ा, अंकित कपूर, जेएस मार्या, दीपक शर्मा व हरि किशन को शामिल किया गया है। प्रधान ने कहा कि अप्रैल माह से चौकीदार रखा है, जो नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहा है। इसके अलावा मार्केट सुधार के लिए काम होगा, जबकि दुकानदारों की समस्याओं को भी प्रशासन के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

    ------------------- जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 29 से

    जासं, अंबाला : योग फेडरेशन द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजेन 29 व 30 सितंबर को किया जाएगा। राजकीय आयूष योगशाला नजदीक सुभाष पार्क में यह प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता को छह वर्गों में विभाजित किया गया है। इसमें 7 वर्ष से 24 वर्ष के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता सब जूनियर बाय•ा, सब जूनियर ग‌र्ल्स, जूनियर बाय•ा, जूनियर ग‌र्ल्स, सीनियर बाय•ा एवं सीनियर ग‌र्ल्स वर्गों में होगी। इसी को लेकर हरियाणा योगा फेडरेशन की एक एक्जीक्यूटिव मीटिग राजकीय आयुष योगशाला अंबाला छावनी में प्रेसिडेंट राजिदर विज की अध्यक्षता में की गई। प्रतिभागी नारायणगढ़ से सुरेंद्र सैनी, मुलाना से कुलदीप सिंह, बराड़ा से रंजीत सिंह, अंबाला शहर से संदीप मलिक और अंबाला कैंट से नीरू अग्रवाल, कंचन हीरा व पंकज बक्शी से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान योग फेडरेशन के सचिव नरेश भारद्वाज, कार्यकारी प्रधान प्रोफेसर गुरदेव सिंह, देवानंद, नीरज जैन, सुनीता अरोड़ा, मनजीत कौर, नैना बब्बर आदि मौजूद रहे।