Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीरांदाजी में छाई चमनवाटिका गुरुकुल की छात्राएं

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : चमन वाटिका गुरुकुल की छात्रों ने एमएम इंटरनेशनल स्कूल सदो

    By Edited By: Updated: Mon, 26 Sep 2016 06:07 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : चमन वाटिका गुरुकुल की छात्रों ने एमएम इंटरनेशनल स्कूल सदोपुर में आयोजित जिला स्तरीय तीरांदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों के वर्ग में मुरलीधर डीएवी के बच्चों ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला तीरांदाजी संघ एवं हरियाणा तीरांदजी संघ के तत्वावधान में हुआ। प्रतियोगिता में नगर विधायक असीम गोयल मुख्यातिथि रहे जबकि पार्षद हरीश शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। कड़े मुकाबले में गुरुकुल की छात्राओं ने 27 पदक अपने नाम किए जिसमें से 20 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 4 कांस्य पदक थे। ¨प्रसिपल सोनाली शर्मा के अनुसार सभी वर्गों में चमनवाटिका गुरुकुल प्रथम स्थान पर रहा। गुरुकुल की पांच छात्राओं नेहा, कृति, हिया, जयप्रभा व हिमांशी का चयन राच्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रतिभागियों की निर्देशक श्वेता को भी अंबाला आरचरी एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विजयी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी व उनके उच्च्वल भविष्य की कामना की। आयोजक संस्था के सचिव पवित्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में लड़कों के ग्रुप में मुरलीधर डीएवी स्कूल सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ने फाइनल मुकाबले जीते। सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में उपविजेता मुरलीधर डीएवी स्कूल की छात्राएं बनी। व्यक्तिगत स्पर्धा में इसी स्कूल की छात्रा ईश्मीत कौर व छात्र रक्षित, मुकुल ¨सगला फरीदाबाद में होने वाली एक लाख इनामी राशि की प्रदेश प्रतियोगिता में खेलेंगे। ¨प्रसिपल डॉ. आरआर सूरी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें