Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ के लिए हरियाणा को गोल्ड अवार्ड, नौ लाख बच्चे और तीन लाख महिलाएं हो रही लाभान्वित

    By Anurag AggarwaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 07:37 PM (IST)

    हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ के सफल क्रियान्वयन के लिए गोल्ड स्काच अवार्ड प्राप्त किया है। योजना से हर महीने 6 साल से कम उम्र के लगभग 9 लाख बच्चे और 3 लाख गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताएं लाभान्वित होती हैं।

    Hero Image
    ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ के लिए हरियाणा को गोल्ड अवार्ड : जागरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ के सफल क्रियान्वयन के लिए गोल्ड स्काच अवार्ड प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच अगस्त 2020 को बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार के उद्देश्य से की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीडीएस के तहत पूरक पोषाहार के अतिरिक्त लाभार्थियों को स्किम्ड दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक लाभार्थी को वर्ष में 300 दिनों में 200 एमएल प्रतिदिन दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने यह सम्मान प्राप्त किया।

    पोषण स्थिति में भी हुआ सुधार

    उन्होंने बताया कि इस योजना से हर महीने 6 साल से कम उम्र के लगभग 9 लाख बच्चे और 3 लाख गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताएं लाभान्वित होती हैं। इस योजना से न केवल लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है बल्कि मापदंडों की पोषण स्थिति में भी सुधार किया है।