Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में खुलेआम चल रहा था जुआ, अचानक सादी पोशाक में पहुंच गए एजेंट; फिर जो हुआ...

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    अंबाला छावनी में बस अड्डे के पास चल रहे जुआ अड्डे का पर्दाफाश हुआ। एक सुरक्षा एजेंट ने भेष बदलकर सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर 21 लोगों को गिरफ्तार किया और 2 लाख 36 हजार रुपये बरामद किए। एफआईआर में एक होटल मालिक का नाम भी शामिल है जो फरार है। कमरे में खाना-पीना मुफ्त मिलता था और कड़ी निगरानी रखी जाती थी।

    Hero Image
    वेश बदल सुरक्षा एजेंट ने पकड़ा जुआ, होटल संचालक सहित 22 पर एफआइआर

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला छावनी के बस अड्डे के पास लंबे समय से जुआ खेलने का खेल खेला जाता रहा, लेकिन पुलिस बेपरवाह रही। अंबाला रेंज के आइजी पंकज नैन और एसपी अजीत सिंह शेखावत तक इस अड्डे की सूचना पहुंची तो एक सुरक्षा एजेंट ने वेश बदल इस खेल से पर्दा उठा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस कमरे में जुआ खेला जा रहा था उसके बाहर निगरानी के लिए दो-तीन लोग हमेशा खड़े रहते थे किंतु भेष बदल सादे कपड़े में पहुंचे सुरक्षा एजेंट को पहचान नहीं सकें। इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मार दिया और जुआ खेलते 21 लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसकी वीडियोग्राफी तक करवाई गई।

    पुलिस ने 2 लाख 36 हजार रुपये बरामद कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एफआइआर में एक होटल संचालक का नाम भी शामिल है। आरोपितों को बुधवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर होटल संचालक नामजद होने के बाद गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गया है।

    कमरे में मिलता था मुफ्त खाना

    खाना-पीना फ्री, हारने के बाद दस फीसद रुपया वापस सूत्रों का कहना है कि इस कमरे में खाना-पीना सबकुछ फ्री मिलता था। इस कमरे में जाने से पहले बाहर खड़े लोगों की अनुमति के बाद ही अंदर से दरवाजा खोला जाता था।

    बुधवार को आइजी-एसपी के आदेशों पर अंबाला कैंट थाने से सब इंस्पेक्टर मोहन लाल, एएसआइ हरिओम, एएसआइ मंजीत सिंह, कांस्टेबल सज्जन सिंह, सुरक्षा एजेंट भाग्यशाली, प्रवीन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने छापामार इन आरोपितों को गिरफ्तार किया। होटल संचालक पर जुआ खिलवाने का आरोप है।

    इन लोगों पर दर्ज एफआइआर अंबाला छावनी की सदर थाना पुलिस ने संतोष यादव, वरजिंदर सिंह, वासू, मनीष, दिनेश मेहरा, सुखदेव सिंह, राज कुमार, सुरजीत, कमल, योगेश कुमार, कर्ण, भरत कुमार, मंतोष कुमार, हर्ष, राजेश बख्शी, अश्वनी कुमार, मोहित कुमार, गुरचरण सिंह, गुरदेव सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार, सुमित पर केस दर्ज किया है। इनमें सुमित को छोड़ सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।