Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टील के बाद अब रेलवे में माल ढुलाई घोटाला, CBI ने की जांच शुरू

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jan 2019 09:08 PM (IST)

    रेलवे विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में अंडरवेट स्टील आपूर्ति के बाद अब माल ढुलाई का घोटाला सामने आया है। सीबीआइ ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

    स्टील के बाद अब रेलवे में माल ढुलाई घोटाला, CBI ने की जांच शुरू

    अंबाला [दीपक बहल]। रेलवे विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में अंडरवेट स्टील आपूर्ति के बाद अब माल ढुलाई का घोटाला सामने आया है। गुजरात के कांदला रेलवे स्टेशन से कश्मीर के लिए खाद भेजी गई, जो रास्ते में गायब हो गई।  एक साल बाद भी खाद का पता नहीं चल पाया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आउट एजेंसी व रेल अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार CBI ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच करने के बाद केस दर्ज किया है। यह मामला अंबाला के मौजूदा और फिरोजपुर के सीनियर डीसीएम रहे हरिमोहन के कार्यकाल में सुर्खियों में आया था, अब CBI तक पहुंचाने के बाद अधिकारी कुछ भी बताने से पल्ला झाड़ रहे हैं।

    गुजरात स्थित कांदला इंडियन फार्मर्स को-आपरेटिव लिमिटेड की ओर से कश्मीर के किसानों और फल विक्रेताओं के लिए सब्सिडी पर 23 मार्च, 2017 को 3712 मीट्रिक टन खाद ट्रेन में भेजी थी। इसका आरआर नंबर 2006126 है। 27 अक्तूबर, 2018 को 2652 मीट्रिक टन खाद उधमपुर पहुंची, मगर कश्मीर पहुंचते-पहुंचते घटकर 2502 रह गई, जबकि 1024 मीट्रिक टन गायब हो गई। इससे दो करोड़ 14 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मामले की CBI ने प्रारंभिक जांच की तो पता चला कि अधिकारियों और रेलवे आउट एजेंसी मनोज जी एंड कंपनी की कथित मिलीभगत से यह खाद गायब हुई है।

    किसानों और फल विक्रेताओं को नहीं मिल पाई खाद

    गायब उर्वरक कश्मीर के किसानों को सब्सिडी पर दिया जाना था। कंपनी ने रेलवे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से यह माल कांदला से उधमपुर भेजा था। उधमपुर रेलवे स्टेशन से घाटी में अन्य जगह माल पहुंचाने के लिए रेलवे ने आउट एजेंसी नियुक्त कर रखी है। ऐसे में CBI ने दोनों पर साजिश के तहत घोटाला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें