42 सफाई कर्मचारी को पे रोल का लाभ दिया
नगर निगम अंबाला शहर के 42 सफाई कर्मचारियों को पे-रोल का लाभ देकर राज्य सरकार के कर्मचारी का दर्जा दिया गया। इसके बाद अब 114 और सफाई कर्मचारियों को पे-रोल का लाभ दिए जाने की कवायद हो रही है।

जागरण संवाददाता, अंबाला : नगर निगम अंबाला शहर के 42 सफाई कर्मचारियों को पे-रोल का लाभ देकर राज्य सरकार के कर्मचारी का दर्जा दिया गया। इसके बाद अब 114 और सफाई कर्मचारियों को पे-रोल का लाभ दिए जाने की कवायद हो रही है। बुधवार को प्रदेश सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने अपने शास्त्री कालोनी स्थित आवास पर पे-रोल पर आए सफाई कर्मचारियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए शुभकामनाएं दी।
गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार से समाज के सभी वर्ग को अपेक्षाएं हैं। सरकार लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज नगर निगम अंबाला शहर के 42 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पे-रोल का लाभ देकर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया गया। अब इन सफाई कर्मचारियों को 16500 रुपये वेतन के अलावा एक साल में 20 छुट्टियां मिलेंगी। साथ ही भविष्य निधि का लाभ मिलेगा।
पहले इन कच्चे सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार मनमानी करके काम से हटा देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पे-रोल पर आ चुके इन कर्मचारियों का सरकार से विस्तार मिलेगा। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर पार्थ गुप्ता, नगर परिषद के ईओ अपूर्व चौधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
------------- इन सफाई कर्मचारियों को मिला पेरोल का लाभ
सफाई कर्मचारी राकेश, मंगेराम, सुनील, अरजेश सिंह, नबे सिंह, तरसेम, देवी दयाल, देवराज, धीरज, शिवराम, जितेंद्र, अजय, अर्जुन, संजय, विनोद, सतीश, रिशु, राजकुमार, करमजीत कौर, लखबीरो, रजनी, नरेश, रमेश,सोनू, ममचंद,बलजीत, संदीप, राजीवीर, राजपाल, जितेंद्र, सुरेश पाल, राजेश कुमार, कुलदीप कौर, हरजीत सिंह, शेरा राम, सलींद्रो, जोगिदर पाल, दर्शना देवी, नेताराम, मनप्रीत सिंह, संजीव, जगमाल और किशन को पेरोल का लाभ मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।