Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिवाली से पहले रेलवे का यात्रियों को तोहफा, सरहिंद-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन; यहां जानिए क्या रहेगा रूट

    By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 11:18 AM (IST)

    त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार ने रेल यातायात को और सुगम बनाने का फैसला किया है। सरहिंद से सहरसा (SIR-SHC) और सहरसा से अंबाला कैंट के बीच चार स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का स्टापेज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर होगा।

    Hero Image
    सरहिंद-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, अंबाला। त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार ने रेल यातायात को और सुगम बनाने का फैसला किया है। सरहिंद से सहरसा (SIR-SHC) और सहरसा से अंबाला कैंट के बीच चार स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का स्टापेज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11:25 पर सरहिंद से प्रस्थान करेगी गाड़ी

    रेलवे प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 04526, 04525 सरहिंद से सहरसा के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेनें 8 नवंबर से 18 नवंबर तक चलाई जाएंगी। गाड़ी संख्या 04526 सुबह 11.25 बजे सरहिंद से चलेगी। 11.44 पर राजपुरा जंक्शन पहुंचेगी। फिर 12.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

    सहरसा कब पहुंचेगी गाड़ी? 

    वहां 5 मिनट रुकने के बाद 12.20 बजे फिर से चलेगी और 13.05 बजे यमुनानगर-जगाधरी जंक्शन पहुंच जाएगी। यमुनानगर-जगाधरी जंक्शन से 13.07 बजे चलेगी के बाद 13.35 बजे सहारनपुर से होते हुए सहरसा पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather Update: जहरीली हुई हवा...दिन भर छाई रही धुंध, प्रदेश में बढ़ेगी ठंड; पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

    कहां-कहां रुकेगी ट्रेन? 

    इस ट्रेन का सहारनपुर से सहरसा के बीच मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, लसवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर में रुकेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04528 व 04527 उक्त रूट पर 9 से 20 नवंबर तक उक्त स्टेशनों से होते हुए निकलेगी।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा को मिले सात नए IAS ऑफिसर, अब प्रदेश में 173 अफसर देंगे सेवाएं; 2022 बैच के अधिकारियों को काडर अलॉट