Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत पशुओं को उठाने के लिए मांगे पैसे, ईओ ने ठेकेदार को लगाई फटकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 06:45 PM (IST)

    शहर की घास मंडी में सुबह में 4 बेसहारा पशु मृत मिले तो लोगों ने निगम अधिकारियों को फोन से मृत पशुओं को उठाने के लिए फोन किया। मौके पर ठेकेदार ने मृत पशुओं को उठाने पर लोगों से पैसे मांगे।

    Hero Image
    मृत पशुओं को उठाने के लिए मांगे पैसे, ईओ ने ठेकेदार को लगाई फटकार

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शहर की घास मंडी में सुबह में 4 बेसहारा पशु मृत मिले, तो लोगों ने निगम अधिकारियों को फोन से मृत पशुओं को उठाने के लिए फोन किया। मौके पर ठेकेदार ने मृत पशुओं को उठाने पर लोगों से पैसे मांगे। इस पर श्री कृष्ण गो सेवा सोसाइटी के प्रधान मोनू चावला ने ईओ जरनैल सिंह को लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस पर ईओ ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात दें कि नगर निगम ने शहर में मृत पशुओं को उठाने के लिए ठेकेदार को टेंडर दिया है। इसमें ठेकेदार मृत पशुओं को उठाने का काम करता है। इसमें निगम मृत पशुओं को उठाने का भुगतान करता है। मंगलवार की सुबह घासमंडी में चार बेसहारा पशु मृत मिले। इस पर लोगों में खलबली मच गई। मौके पर लोगों ने निगम अधिकारियों को फोन किया। इसके बाद ठेकेदार मृत पशुओं को उठाने के लिए पहुंचे। इस दौरान ठेकेदार ने मृत पशुओं को उठाने के लिए पैसे मांगे। इस पर लोगों ने विरोध कर दिया। मौके पर पहुंचे श्री कृष्ण गो सेवा सोसाइटी के प्रधान मोनू चावला ने समाज के लोगों के साथ मिलकर दफनाने का काम किया। साथ ही निगम अधिकारियों से ठेकेदार के पैसे मांगने की शिकायत भी दर्ज कराई।

    इस पर ईओ जरनैल सिंह ने ठेकेदार को बुलाया, और फटकर लगाई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर फिर से पैसे मांगने की शिकयत मिली, तो ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रधान मोनू चावला ने बताया कि ठेकेदार ने मृत पशुओं को उठाने के लोगों से पैसे मांगे, तो इसकी लिखित शिकायत निगम अधिकारियों से की गई।

    पुलिस लाइन में भी मिला मृत पशु

    प्रधान मोनू चावला ने बताया कि शाम में एक बेसहारा पशु पुलिस लाइन में मृत मिला। इसके लिए लोगों ने फोन किया, तो ठेकेदार से पशु को उठाने का काम किया।