Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Biplab Deb Car Accident: त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब की कार का पानीपत में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 06:37 PM (IST)

    सोमवार को त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के पानीपत जिले में जीटी रोड पर खड़े एक वाहन से उनकी कार की टक्कर हो गई हालांकि इसमें वो बाल-बाल बचे गए।

    Hero Image
    त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब की कार का पानीपत में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे राज्यसभा सांसद

    अंबाला, पीटीआई। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब सोमवार को हादसे का शिकार हो गए। हरियाणा के दौरे पर रहे बिप्लब कुमार देब की कार आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घटना ने वो बाल-बाल बच गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के पानीपत जिले में जीटी रोड पर खड़े एक वाहन से उनकी कार की टक्कर हो गई, हालांकि इसमें वो बाल-बाल बचे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें Gurugram Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्राला चालक की लापरवाही से एक की मौत, 2 घायल

    पुलिस ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना समलखा और पानीपत के बीच सड़क पर उस समय हुई जब राज्यसभा सांसद और हरियाणा में भाजपा के प्रभारी देब दिल्ली से चंडीगढ़ आ रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक (समालखा) ओम प्रकाश ने फोन पर बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। राज्यसभा सांसद को भी किसी तरह से चोट नहीं लगी है।

    खड़े वाहन से टकराई बिप्लब देब की कार

    गौरतलब है कि, बिप्लब देव हरियाणा में भाजपा के प्रभारी हैं। वह सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान समलखा और पानीपत के बीच सड़क पर एक कार खड़ी थी। इस कार का टायर पंचर हो गया था जिसकी वजह से यह कार सड़क पर ही खड़ी थी। पीछे से आ रही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब की कार इस खड़ी कार से जा टकराई।

    कार की इस टक्कर में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। राज्यसभा सांसद बिप्लब देव भी बाल बाल बच गए। हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई है। तस्वीरों से साफ पचा चल रहा है कि ये टक्कर काफी तेज थी। बिप्लब देब की कार काले रंग की है। इस टक्कर में कार के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक कार का टायर पंचर हो जाने के बाद जीटी रोड पर रुका था। पीछे से आ रही देब की कार ने खड़ी कार को टक्कर मार दी।" फिलहाल इसमें कोई घायल नहीं हुआ है।