Haryana News: Congress के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता डॉ. रामप्रकाश का निधन, पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि मेरे करीबी मित्र पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रामप्रकाश जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। वे बेहद सरल मिलनसार और मृदुभाषी थे व आम जनहित के कार्यों के प्रति सदा तत्पर रहते थे। दिवंगत पुण्यात्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

एएनआई, जागरण डिजिटल डेस्क। बुधवार को पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रामप्रकाश (Dr Ramprakash Death) का निधन हो गया। इसको लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरे करीबी मित्र, पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रामप्रकाश जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है।
मेरे करीबी मित्र, पूर्व सांसद एवं काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रामप्रकाश जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। वे बेहद सरल, मिलनसार और मृदुभाषी थे व आम जनहित के कार्यों के प्रति सदा तत्पर रहते थे।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) December 13, 2023
दिवंगत पुण्यात्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। परिवारजनों व… pic.twitter.com/yPr9vCbCwE
हुड्डा ने श्रद्धांजलि की अर्पित
हुड्डा ने आगे लिखा कि वे बेहद सरल, मिलनसार और मृदुभाषी थे व आम जनहित के कार्यों के प्रति सदा तत्पर रहते थे। दिवंगत पुण्यात्मा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूं। भगवान से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवार को यह असीम कष्ट सहने का संबल प्रदान करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।