Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले इनेलों नेता को कहे अपशब्द, फिर अनिल विज ने तुरंत वापस लिए शब्द; क्या है पूरा मामला?

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:47 PM (IST)

    अंबाला छावनी की टांगरी नदी में खुदाई को लेकर विवाद छिड़ गया है। परिवहन मंत्री अनिल विज और इनेलो प्रवक्ता ओंकार सिंह के बीच जुबानी जंग हो रही है। विज ने नदी का दौरा किया तो ओंकार सिंह के प्रति अपशब्द कहे जिसे उन्होंने वापस भी लिया। ओंकार सिंह ने खुदाई को गलत बताया है जबकि विज ने कहा कि नदी की खुदाई से बाढ़ से बचाव होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए अनिल विज की फाइल फोटो का उपयोग किया गया है।

    दीपक बहल, अंबाला। पहाड़ों पर बेतहाशा वर्षा के बाद अंबाला छावनी की टांगरी नदी में पिछले रिकॉर्ड तोड़ चालीस हजार क्यूसिक पानी और अब उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इस बीच शरारती तत्वों ने राजनीतिक गलियारों में शिगूफा छोड़ दिया है। मुद्दा टांगरी नदी की खोदाई कर इसे गहरा करने को लेकर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज गत दिनों जब नदी में आए उफान को देखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान विज के मुंह से इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह के प्रति अपशब्द निकल गए और वहीं पर ही उन्होंने अफसरों के सामने ही इन शब्दों को वापस लेने की बात कही।

    इसी बीच ओंकार सिंह ने वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अपशब्द नहीं कहने चाहिए थे और टांगरी की खोदाई भी गलत करवाने की बात कही। दूसरी ओर टांगरी नदी के आसपास बने आशियानों में लोग लौटने लगे हैं।

    बाढ़ से बचाने के लिए टांगरी की खोदाई कर करवाई गहरी

    अंबाला छावनी की टांगरी नदी में पहाड़ों का पानी आफत बनकर आता है, जिसके चलते इसके आसपास बनी कॉलोनियों में बाढ़ आ जाती है। साल 2023 में भी टांगरी नदी में करीब तीस हजार क्यूसिक पानी आया और पंपिंग सिस्टम भी बैठ गया, जिसके चलते टांगरी के आसपास ही नहीं बाजारों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। ऐसी स्थिति फिर से पैदा न हो इसके लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिंचाई विभाग, नेशनल हाईवे अथॉरिटी और नगर परिषद अंबाला सदर के बीच एमओयू कराया था।

    इसके चलते तय हुआ था कि टांगरी नदी को गहरा कर बाढ़ से बचाया जाएगा और यहां से निकलने वाली रेत अहम प्रोजेक्ट रिंग रोड में इस्तेमाल होगी। नदी के तल को करीब छह फीट गहरा करने का काम शुरू कर दिया गया था। यह कार्य मार्च 2025 में शुरू किया गया था। इसके बाद अप्रैल में इनेलो प्रवक्ता फीता लेकर नदी में पहुंचे और कहा कि छह फीट से अधिक गहरी नदी कर दी है, जिसकी जांच होनी चाहिए। अभी नदी पर फिर से खोदाई का काम होना है।

    इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह बोले परिवहन मंत्री अनिल विज ने मेरे खिलाफ अपशब्द प्रयोग किए जो नहीं किए जाने चाहिए थे। वे बोले मेरा प्रत्येक कदम अंबाला छावनी और प्रदेश की जनता के हित में होता है और यह कार्य पर करता रहूंगा।

    सार्वजनिक जीवन में नेताओं द्वारा अपशब्द बोलना आजकल चलन सा हो गया है। विज की उस वीडियो को भी ओंकार सिंह ने शेयर किया, जिसमें इन शब्दों का प्रयोग किया गया। वे बोले टांगरी नदी का गहरा और पक्का होना जनहित में अति आवश्यक है। टांगरी नदी की जो खोदाई करवाई भी गई है वह भी गलत है।

    हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी में वे जब दौरा करने गए तो लोगों को डूबता देख उनको गुस्सा आ गया और अपशब्द वहीं पर वापस ले लिया। वे बोले कि यदि टांगरी की खोदाई और हो जाती तो जो पानी आया है वह निकल जाता, लेकिन अब नदी किनारे बसे घरों तक पहुंच गया। हालांकि, अभी खोदाई का काम दोबारा होगा। जहां तक अपशब्द की बात है वापस लेने के बाद वहां पर लोगों ने भरोसा दिया पर वीडियो पर किसी ने शरारत कर दी।