Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala: चाचा-भतीजा ढाबे में बनाया पटाखों का गोदाम, पुलिस ने पहले मारा छापा; फिर जो हुआ...

    By KULDEEP SINGH CHAHALEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 11:58 AM (IST)

    Haryana अंबाला के थाना मुलाना क्षेत्र में एक ढाबे से पुलिस ने पटाखों का गोदाम पकड़ा है। पटाखे दो जगहों पर रखे गए थे। इसी तरह गांव रुकड़ी में चाचा-भतीजा ढाबे पर एक गोदाम बनाया है जिसमें पटाखे बरामद हुए। दुकान की तलाशी ली तो मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए।

    Hero Image
    चाचा-भतीजा ढाबे में बनाया पटाखों का गोदाम। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, अंबाला। Haryana News: थाना मुलाना क्षेत्र में एक ढाबे से पुलिस ने पटाखों का गोदाम पकड़ा है। पटाखे दो जगहों पर रखे गए थे। एक विक्रम निवासी गांव बाल्टी थाना नारायणगढ़ ने दोसड़का से सढौरा रोड पर बनी दुकान में छोटे पटाखे रखे थे। इसी तरह गांव रुकड़ी में चाचा-भतीजा ढाबे पर एक गोदाम बनाया है, जिसमें पटाखे बरामद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस (Haryana Police) को सूचना मिली थी कि विक्रम सिंह ने पटाखों को अवैध (Crime News) रूप से स्टोर किया है। यह पटाखे दुकान और एक ढाबे पर हैं। इसी पर पुलिस ने अपनी टीम तैयार की और दुकान पर पहुंच गए। यहां पर विक्रम भी मिला।

    पटाखों को बेचने का नहीं था लाइसेंस 

    उसकी दुकान की तलाशी ली, तो मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद (Firecrackers recovered) हुए। तलाशी में एक बड़ी गत्ता पेटी मिली, जो आधी पटाखों से भरी थी। कुछ पटाखे बेचने के लिए चारपाइ व मेज पर सजाये हुए थे। विक्रम से इन पटाखों को बेचने का लाइसेंस मांगा तो वह कुछ पेश नहीं कर पाया।

    यह भी पढ़ें: नाकाबंदी देख पुलिस की गाड़ी में एक्सयूवी से बदमाशों ने मारी टक्कर, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी फरार-तीन गिरफ्तार

    जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पटाखों का गोदाम रुकड़ी गांव में चाचा-भतीजा ढाबे में बनाया है, जहां से वह थोड़े-थोड़े पटाखे लाकर बेच रहा है। पुलिस की टीम जब ढाबे पर पहुंची तो वहां एक कमरे को खुलवाया, जहां से काफी संख्या में आतिशबाजी बरामद हुई।

    छापे के बाद सामान बरामद 

    पुलिस को मौके से काफी संख्या में आतिशबाजी बरामद हुई। इन में ताज क्रैकर्स तीन पैकेट (प्रति पैकेट 50), टर्की क्रैकर्स 10 पैकेट (प्रति पैकेट 50), गंगा जमुना 17 पैकेट (प्रति पैकेट 5), अशोका फ्लावर्स पौट्स 8 पैकेट (प्रति पैकेट 5), ग्राउंड चक्कर डीलक्स 2 पैकेट (प्रति पैकेट 5), सोहाज़ टावर छोटे 7 पैकेट (प्रति पैकेट 5), सोहाज़ टावर बड़े 6 पैकेट (प्रति पैकेट 5)।

    मालतीज़ थ्री-इन-वन स्पार्कल्स 5 डिब्बी, ग्राउंड चक्करवाडिवेल 15 डिब्बी, ग्राउंड च्क्कर राजा 6 डिब्बी, ग्राउंड चक्कर स्पेशल 4 डिब्बी, स्माल फ्लावर पौट्स 20 डिब्बी, ग्राउंड चक्कर राजाज़ 6 डिब्बी, ग्राउंड चक्कर स्पेशल 4 डिब्बी, स्माल फ्लावर्स पौट्स 20 डिब्बी, पूजा कैलोन स्पारकलर्स 12 पैकेट (प्रति पैकेट 10), फ्लावर पौट्स स्पेशल 4 डिब्बी, किट कैट 25 डिब्बी, डीलक्स बिग बुलेट 5 डिब्बी।

    मैजिक पॉप्स 10 डिब्बी, डीलक्स फ्लावर पौट्स 5 डिब्बी, पैकुओ अल्ट्रामा 6 डिब्बी, पूजा इलेक्ट्रिक क्रैकर्स 5 पैकेट (प्रति पैकेट 5), स्माल फ्लावर्स पौट्स स्माल 30 डिब्बी, फ्लावर पौट्स अशोका 10 डिब्बी, बुलेट बम 15 डिब्बी, कुरुयवाडिवेल 3 पैकेट (प्रति पैकेट 25), नासा राकेट 5 डिब्बी, पौट्स स्पेशल 5 डिब्बी, वाडीवेल पाइरोटैक्स 4 डिब्बी, गंगा जुमना 5 पैकेट (प्रति पैकेट 5) बरामद हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Rohtak Crime: बसाना में वाहन को पीछे करते समय चार साल की बच्ची को कुचला, हुई मौत