29 वें स्थापना दिवस पर फैलोशिप कल्ब ने लगाया शिविर, डेढ़ सौ ने किया रक्त दान
जागरण संवाददाता अंबाला अग्रवाल फैलोशिप क्लब छावनी ने अपने 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रि

जागरण संवाददाता, अंबाला : अग्रवाल फैलोशिप क्लब छावनी ने अपने 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर अग्रवाल धर्मशाला में लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर कपिल विज पहुंचे और उन्होंने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। वहीं उन्होंने अग्रवाल फैलोशिप क्लब के प्रधान और उनकी पूरी टीम को यह मानव कल्याण कार्य करने के लिए बधाई दी। रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ यूनिट रक्त एकत्र हुआ। नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक की पूरी टीम और आक्टरों ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर कपिल विज ने राज्य के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा दो लाख रुपये की राशि अग्रवाल फैलोशिप क्लब को देने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिपल, उपप्रधान सुरेंद्र तिवारी, संजीव वालिया, अनिल धीर, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, बलित नागपाल, विपिन खन्ना, दीपक भसीन, आशीष मल्होत्रा, दीपक कौशिक, राजेश अग्रवाल, विकास बतरा, करन अग्रवाल, साहिल अग्रवाल, विनय गोयल, प्रेम राणा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।