Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Farmers Protest: हरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट और बल्क SMS पर पाबंदी, इन सात जिलों में अब कब तक रहेगा बैन?

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 01:48 PM (IST)

    Farmers Protest किसान आंदोलन का आज बारहवां दिन है। किसानों ने दिल्ली कूच का एलान 29 फरवरी तक टाल दिया है। मगर हालात अभी भी संजीदा है। इसे देखते हुए हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बंद को बढ़ा दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया कि हरियाणा के अंबाला कुरूक्षेत्र कैथल जिंद हिसार फतेहाबाद सिरसा जिले में हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं।

    Hero Image
    Farmers Protest: हरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट पर पाबंदी

    पीटीआई, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसानों के चल रहे 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को आज शनिवार यानी एक दिन तक के लिए और बढ़ा दिया है।

    आज भी बंद रहेगा इंटरनेट

    बता दें कि मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को सबसे पहले 11 फरवरी को हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में निलंबित किया गया था। इसके बाद इस पाबंदी को 13, 15, 17, 19, 20 और 21 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। नए आदेश के अनुसार, अब इसे 24 फरवरी तक और बढ़ा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका नजर आ रही है

    पीटआई के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा जिले में हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं। भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग होने की आशंका है। 

    24 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है इंटरनेट

    यह आदेश भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 और दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम 2017 के नियम 2 के तहत जारी किया गया था। अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित कर दिया गया है। नए आदेश में कहा गया है कि इसे 24 फरवरी (23:59 घंटे) तक बढ़ा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: हरियाणा में आप-कांग्रेस के बीच डील डन, सीट शेयरिंग को लेकर अपनाया ये फॉर्मूला