Farmers Protest: बिगड़ते हालात! ड्रोन का मुकाबला ड्रोन से, पुलिस के आंसू गैस से बचने के लिए आंदोलनकारी अपना रहे ये तरीका
Farmers Protest हरियाणा और पंजाब को जोड़ती के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर किसानों का धरना -प्रदर्शन जारी है। हरियाणा पुलिस भी किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। किसानों पर आंसू गैसे के गोले दागे जा रहे हैं। अब पुलिस के ड्रोन का मुकाबला करने के लिए किसान भी ड्रोन ले आए हैं।
दीपक बहल, अंबाला। हरियाणा पंजाब सीमा शंभू बॉर्डर ((Shambhu Border) पर किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की तरफ से प्रदर्शनकारियों के बैरिकेड तक आने पर आंसू गैस के गोले दागने पड़ रहे हैं।
पुलिस के मुकाबले किसान भी ड्रोन लेकर पहुंचे
ड्रोन के माध्यम से भी आंसू गैस के गोले गिराए गए, जिसको लेकर देसी जुगाड़ के बीच अब किसान ड्रोन लेकर भी पहुंच गए। इससे पहले आंसू गैस के गोलों का प्रभाव कम करने के लिए पतंगें उड़ाई जा रही थी।
आंसू गैस के गोले से उठने वाला धुआं का भी किया बंदोबस्त
वहीं बोरियों को गीला कर इन गोलों पर गिराया जा रहा है। अब बड़े पंखे से आंसू गैस के गोले से उठने वाला धुआं किसानों की ओर न आए इसका भी बंदोबस्त किया है।
किसान लीडरशिप से अभी ड्रोन उड़ाने की नहीं मिली अनुमति
हालांकि अब हरियाणा सीमा की ओर से ड्रोन के माध्यम से आंसू गैस के गोले नहीं गिराए जा रहे है। अब किसान ड्रोन लेकर सीमा पर पहुंचे हैं, जबकि इनको अभी उड़ाया नहीं गया है। अभी किसान लीडरशिप से ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं मिली है।
बताया जाता है कि यह ड्रोन पंजाब से खरीदा गया है। किसानों द्वारा ड्रोन लाने का मकसद यही है कि यदि हरियाणा पुलिस अपना ड्रोन उड़ाती है, तो उससे टकराकर गिरा दिया जाए।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बार्डर पर बढ़ा तनाव, किसान नेताओं की भी नहीं सुन रहे युवा; दिखे खालिस्तान समर्थक पोस्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।