Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अंबाला में फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश, छुड़ाए गए 22 युवक

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    अंबाला के साहा क्षेत्र में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ। विल पावर नामक इस केंद्र से 22 युवकों को मुक्त कराया गया। केंद्र के पास वैध लाइसेंस और प्रशिक्षित स्टाफ नहीं था। पुलिस ने युवकों को परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच जारी है जिससे विभागीय निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    साहा में फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापा, 22 युवक मुक्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अंबाला। साहा क्षेत्र के गांव छन्नी में सोमवार रात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का खुलासा हुआ। चुड़ियाली रोड पर बने इस केंद्र का नाम विल पावर रखा गया था। छापेमारी के दौरान 22 युवकों को वहां से मुक्त करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संचालकों से दस्तावेज मांगे तो पता चला कि केंद्र के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। एक मकान अंदर युवकों को कमरे में रखा गया था।

    पुलिस ने इन सभी को मेडिकल जांच के बाद इनके परिजनों के सुपुर्द सोमवार रात को ही कर दिया था जबकि छह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया इनको मंगलवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया। सेंटर चलाने वाले पंजाब निवासी बताए गए हैं।

    पुलिस ने मौके से 10–12 लोगों को हिरासत में लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे मामले की रिपोर्ट जिला जांच समिति को भेज दी है। हालांकि, मंगलवार देर शाम तक केंद्र संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। साहा थाना प्रभारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    वहीं, उप सिविल सर्जन डाक्टर मुकेश कुमार ने बताया एसपी अंबाला की ओर सिविल सर्जन को सूचना मिली थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। जिले में 16 वैध नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं, लेकिन समय-समय पर अवैध केंद्रों के पकड़े जाने के बावजूद उन पर सख्ती नहीं हो पाती। छन्नी गांव में उजागर हुआ यह मामला एक बार फिर से विभागीय निगरानी और कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर गया है।