Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala Fake Cosmetic Factory: नकली कॉस्मेटिक के कारोबार का हुआ भंडाफोड़, बनता था इस नामी कंपनी का डुप्लीकेट प्रोडक्ट

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 11:12 AM (IST)

    अंबाला में पुलिस (Ambala Police) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के नकली कॉस्मेटिक (Fake Cosmetic) का सामान बरामद किया है। मोहड़ा स्थित गोदाम से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक सहित केमिकल युक्त साल्यूशन पैकिंग मेटीरियल मशीनें आदि बरामद की हैं। पुलिस ने जब नमकीन फैक्ट्री में छापा मारा तो यहां से भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक उत्पाद बरामद हुए।

    Hero Image
    मोहड़ा स्थित गोदाम से पकड़ा गया नकली कास्मेटिक का सामान (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। तीन दिन पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर के नकली कॉस्मेटिक का सामान बरामद हुए तीन दिन हो चुका है लेकिन इस खेल का मास्टरमाइंड अन्य तीन आरोपी फरार हैं।

    पड़ाव थाना पुलिस ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रतिनिधि मनोज वर्मा गुरुग्राम की शिकायत पर सुरेश उर्फ गोगी, आदर्श अरोड़ा, नीरज, दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि सुदेश उर्फ गोगी पर पहले भी नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बनाने का मामला दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक किया बरामद

    पुलिस ने भारी मात्रा में मोहड़ा स्थित गोदाम से नकली कास्मेटिक सहित केमिकल युक्त साल्यूशन, पैकिंग मेटीरियल, मशीनें आदि बरामद की हैं। पुलिस ने जब मोहड़ा स्थित नमकीन फैक्ट्री में छापा मारा तो यहां से भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक उत्पाद बरामद हुए।

    तैयार माल के अलावा यहां पर केमिकल मिले साल्यूशन के 22 ड्रम, सात बड़े ड्रम, एक आटोमेटिक रीफिल मशीन, दो बेल्ट मशीन, एक लैमिनेशन मशीन, 850 खाली गत्ता पेटी, 12 बैग खाली बोतल (प्रत्येक बैग में 450 बोतल), एक रोल रैपर, आठ पैकिंग रोल आदि बरामद किए थे। इसके अलावा ग्लूकोज़ के डिब्बे भी बरामद हुए हैं। इन की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का गुर्गा अमेरिका में गिरफ्तार, लेकिन रोहतक पुलिस ने कही ये बात

    हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रतिनिधि ने खुद छानबीन कर किया खुलासा

    हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी प्रतिनिधि मनोज वर्मा को अंबाला में ही कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि हिंदुस्तान यूनिलीवर के नकली कास्मेटिक उत्पाद मोहड़ा में बनाए जा रहे हैं।

    इसके बाद कंपनी प्रतिनिधि मनोज वर्मा ने मोहड़ा स्थित इस फैक्ट्री में पहुंचकर अपने स्तर पर छानबीन की। यहां पर साफ हो गया कि इस फैक्टरी में उनकी कंपनी के नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी एसपी अंबाला को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक सामान पकड़ा।

    पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

    इस केस में पुलिस ने नकली कास्मेटिक तो बरामद कर लिया हैं लेकिन अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। जिन चार लोगों पर मामला दर्ज किया है उनमें सुदेश उर्फ गोगी भी शामिल है।

    कंपनी प्रतिनिधि का दावा है कि सुदेश उर्फ गोगी पर पहले भी नकली कास्मेटिक उत्पाद बनाने का मामला दर्ज है।अब चारों आरोपी अंडरग्राउंड हैं जबकि पुलिस इनकी तलाश में छापामारी कर रही है।

    नकली कारोबार के इस खेल में पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है क्योंकि अब तक पुलिस ने एफआइआर को आनलाइन ही नहीं किया गया है। ऐसे में पुलिस का यह रवैया कई सवाल पैदा कर रहा है। हालांकि पुलिस के अपने ही तर्क है। पहले भी कई मामले ऐसे सामने आए हैं जिनमें पुलिस द्वारा एफआइर को आनलाइन अपलोड ही नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें- Faridabad Weather Today: आज गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम लेगा करवट; इस तारीख तक हो सकती है बूंदाबांदी