डॉक्टर को जर्मन शैफर्ड कुत्ते ने काटा, मालिक पर केस दर्ज
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शहर के मॉडल टाउन स्थित जसपाल नर्सिग होम के मालिक डॉ. ज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शहर के मॉडल टाउन स्थित जसपाल नर्सिग होम के मालिक डॉ. जसपाल को काटने वाले जर्मन शैफर्ड कुत्ते के मालिक रोहित गुप्ता के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इस बीच, केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी परिजनों को बताए बिना घर से निकल गया। जिले में यह दूसरा मामला है जिसमें कुत्ते के काटने पर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है।
सोमवार को डॉक्टर जसपाल मरीज को जांचने के बाद बरामदे में टहल रहे थे। इसी दौरान उनके नौकर ने दरवाजा खोल दिया। इसी बीच जर्मन शैफर्ड कुत्ते ने उन पर अटैक कर दिया। अचानक हुई इस घटना से वह घबराकर नीचे गिर गए। कुछ देर बाद कुत्ता फिर आया और डॉक्टर पर दोबारा हमला कर दिया। जसपाल के स्टाफ ने उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया। कुत्ते की नस्ल व गुस्सा देखकर किसी ने उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई। उनकी बाजू को बुरी तरह काटने के बाद कुत्ता भाग गया, मालिक भी चुपके से खिसक लिया। उपचार के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। एएसआइ सुरेश कुमार के अनुसार आरोपी की तलाश की जा रही है। वह घर से लापता हो गया है।
छह माह की सजा का प्रावधान
ऐसे केसों में छह माह की सजा का प्रावधान है। यदि अनहोनी हो जाती है तो अनचाहे मौत की धारा शामिल की जाती है, जिसमें सजा उम्रकैद में भी तबदील हो सकती है। एडवोकेट राजेश कुमार व विजय धीमान के अनुसार कुत्ता काटने के मामले में पीड़ितों और आश्रितों को तीन लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान है। इसके लिए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट लीगल सर्विस अथॉरिटी से संपर्क किया जा सकता है।
डीएसपी के रीडर ने चार साल पहले दर्ज करवाया था मामला
करीब चार साल पहले डीएसपी के रीडर ने भी कुत्ता काटने का मामला दर्ज करवाया था। हुआ यह कि शहर के इंद्र नगर में घर के गेट पर डॉक्टर का बेटा कुत्ते को लेकर खड़ा था। जंजीर में बंधा कुत्ता अचानक छोड़ दिया जिसने डीएसपी के रीडर को काट लिया। यह मामला की तारीख में भी अदालत में विचाराधीन है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।