Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित सेहत संबंधित जांच करवाने से न हिचकिचाएं : डा. राघव शर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 05:03 AM (IST)

    जागरण संवाददाता शहर कुछ अध्ययनों से कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित रोगियों में मायो

    Hero Image
    नियमित सेहत संबंधित जांच करवाने से न हिचकिचाएं : डा. राघव शर्मा

    जागरण संवाददाता, शहर: कुछ अध्ययनों से कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित रोगियों में मायोकार्डिटिस की प्रस्तुति पाई गई है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें हृदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप हृदय असामान्य रूप से कार्य करने लगता है। छावनी के सरकारी सिविल अस्पताल में एडवांस कार्डियक केयर सुविधा प्रदान करने वाले मेडिट्रीना हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डा. राघव शर्मा ने बताया कि इस बात की संभावना है कि कोरोनो वायरस से संक्रमित मरीज दिल से संबंधित लक्षण जैसे कि सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, ईसीजी में बदलाव और टॉक्सिन के स्तर में वृद्धि कर सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण एक बीमारी है, जो इंटरल्यूकिन और साइटोकिन एंजाइम के रिलीज के माध्यम से सूजन का कारण बनता है। यह हृदय की मांसपेशियों की सूजन पैदा करके हृदय को प्रभावित कर सकता है, जिसे मायोकार्डिटिस के रूप में जाना जाता है। यह धमनियों में बाधा भी पैदा कर सकता है, जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अच्छी बात है कि संक्रमण के कम होने या खत्म होने के साथ ही हृदय पर कोविड संक्रमण के हानिकारक प्रभाव अपने आप कम होने लगते हैं।

    व‌र्ल्ड हार्ट एसोसिएशन का कहना है कि यदि आप पहले से ही किसी तरह के अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थिति से अगर प्रभावित है, जैसे कि हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप या मोटापा कोविड आपको अपनी अन्य नियमित जांच करवाने से नहीं रोकता है। जरुरत होने पर आपातकालीन सेवाओं का उपयोग करने से हिचकिचाए नहीं। क्योंकि चिकित्सक और मेडिकल टीम सुरक्षा के साथ आपकी देखभाल करने के लिए तत्पर खड़ी हैं।