इंदिरा पार्क में अव्यवस्थाएं का आलम
अंबाला कैंट का इंदिरा पार्क का बेशक नवीनीकरण किया है लेकिन रखरखाव का ढर्रा पुराना ही है। अव्यवस्थाओं का आलम है कि सुविधाएं भी अब परेशानी दिखने लगी हैं।

जागरण संवाददाता, अंबाला : अंबाला कैंट का इंदिरा पार्क का बेशक नवीनीकरण किया है, लेकिन रखरखाव का ढर्रा पुराना ही है। अव्यवस्थाओं का आलम है कि सुविधाएं भी अब परेशानी दिखने लगी हैं। इस पार्क में सैर करने आने वाले लोग भी कहने लगे हैं कि जिस तरह से पार्क का नवीनीकरण किया गया, उस हिसाब से यहां पर रखरखाव नहीं है। बरसात हो जाए तो यहां पर गेट से एंट्री मुश्किल हो जाती है। इसके अलावा पार्क के भीतर भी कई अव्यवस्थाएं हैं, जो सैर करने वालों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रही हैं। पार्क का कायाकल्प हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, जबकि यदि इन अव्यवस्थाओं को सुधारा नहीं गया, तो यह दिक्कतें और बढ़ेंगी। लोगों का कहना है कि बरसातों में जिस तरह से सुभाष पार्क के हालात सामने आ रहे हैं, उसी तरह इंदिरा पार्क में भी ऐसे ही हालात बनते जा रहे हैं।
--------------
पार्क तो बढि़या बना दिया, लेकिन रखरखाव के कार्य में पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है। सैरपट्टी तक पौधे फैल रहे हैं, लेकिन इनको साफ नहीं किया जा रहा है। इस ओर जल्द ध्यान देना चाहिए।
- सुनील मित्तल, अंबाला कैंट
-------------
बरसात के बाद तो गांधी मार्केट की तरफ बने गेट की ओर से एंट्री करना मुश्किल हो जाता है। गेट पर ही पानी भर जाता है, जिसकी निकासी नहीं होती। ऐसे ही हालात पार्क के भीतर भी हैं।
- प्रवीण, अंबाला कैंट
------------- पार्क के भीतर भी रखरखव का अभाव है। पेड़ पौधों की छंटाई ठीक से नहीं होती, जबकि शौचालय पर भी ताला लटका रहता है। शौचालय के बाहर भी बरसात के बाद पानी जमा रहता है।
- राजीव अग्रवाल, अंबाला कैंट
-------------
जिस तरह से पार्क को डेवलप किया गया है, उस हिसाब से इसका रखरखाव सही प्रकार से होना चाहिए। जिस तरह से पहले भी इसका रखरखाव नहीं हुआ और ये सफेद हाथी बन गया, फिर उसी तरह के हालात सामने आ रहे हैं। सुभाष पार्क में भी करोड़ों रुपया लगाया, लेकिन पानी निकासी न होने के कारण बरसातों में क्या हालात रहे हैं, यह छिपे नहीं है। जनता की सुविधाओं के लिए इनका रखरखाव बेहतर तरीके से हो।
- अजय गुलाटी, संयोजक सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।