Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में प्रवेश करते ही गंदगी करती स्वागत, नहीं हो पाया समाधान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 06:10 AM (IST)

    अंबाला कैंट के गांव टुंडला में प्रवेश करते गंदगी आपका स्वागत करती है। सड़क के दोनों ओर गंदगी का जमावड़ा है जबकि यह समस्या सालों से अभी तक दूर नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    गांव में प्रवेश करते ही गंदगी करती स्वागत, नहीं हो पाया समाधान

    जागरण संवाददाता, अंबाला :

    अंबाला कैंट के गांव टुंडला में प्रवेश करते गंदगी आपका स्वागत करती है। सड़क के दोनों ओर गंदगी का जमावड़ा है, जबकि यह समस्या सालों से अभी तक दूर नहीं हो पाई है। हालात इतने बदतर हैं कि जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं। लोगों का कहना है कि इस बारे में अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद असर नहीं हो रहा। न तो यह गंदगी समय पर साफ हो पाती है, जबकि कई दिनों तक इनका जमावड़ा इसी तरह से लगता रहता है, जिससे परेशानी और बढ़ जाती है। कई बार तो बदबू के कारण भी दिक्कतें होती हैं। इतना ही नहीं गांव बड़े गुरुद्वारा से पहले आसपास का गंदा पानी बरसों से जमा है, जबकि इसकी निकासी ही नहीं है। यह साल भर इसी तरह खड़ा रहता है और आसपास के मकानों के लिए दिक्कतें खड़ी कर रहा है। गांव की ओर यह मुख्य प्रवेश के लिए सड़क है और इसके दोनों ओर गंदगी का आलम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है गांव का इतिहास

    स्थानीय लोगों की मानें, तो करीब तीन सौ साल पुराना गांव टुंडला खेतीबाड़ी पर निर्भर था। सन 1843 में अंबाला कैंट में आए इसे अपनी छावनी बनाया। इसके बाद यहां पर माली व अन्य काश्तकारों को बसाया गया। अंग्रेजों के लिए अन्य सहित सब्जियां उगाई जाती थी, जिसके चलते माली यहां पर बसाये गए थे। मौजूदा समय में इस क्षेत्र की करीब साढ़े चार हजार वोट हैं। गांव का भीतरी इलाका तो काफी डेवलेप हो चुका है, लेकिन बाहरी एरिया गंदगी के कारण परेशानियां खड़ी कर रहा है।

    गांव के बाहरी इलाके में गंदगी का आलम है। व्यवस्थाएं पूरी न होने के कारण यह स्थिति बनी है। इस बारे में हर स्तर पर मामला उठा चुके है, लेकिन अभी राहत नहीं मिली है।

    - कर्म सिंह, स्थानीय निवासी

    समस्या को काफी समय से है, लेकिन भीतरी इलाका तो साफ सुथरा है, लेकिन सड़क के किनारे गंदगी के ढेर हैं। यदि यह साफ हो जाएं तो काफी राहत रहेगी।

    - सुरजीत राम, स्थानीय निवासी

    यह समस्या एक या दो दिनों में नहीं पैदा हुई है। काफी समय से यही हालात हैं। अफसर भी आश्वासन तो देते हैं, लेकिन इसका समाधान करने में संजीदा नहीं हैं।

    - मंगत राम, स्थानीय निवासी

    यदि नाले आदि की व्यवस्था बन जाए, तो बेहतर होगा। सड़क के किनारे गंदे पानी की निकासी बाधित है। नाले की खोदाई की गई थी, लेकिन पाइप डालने के बाद सुध नहीं ली।

    - जगन्नाथ, स्थानीय निवासी

    गंदगी की समस्या से छुटकारा मिल जाए तो काफी राहत मिलेगी। टुंडला में प्रवेश करने के लिए जो सड़क है उसके आसपास ही गंदगी है। यह क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है।

    - राजकुमार, स्थानीय निवासी

    comedy show banner
    comedy show banner