20 साल बाद टूटा भूषण ग्रुप चक्रव्यूह, बड़ों पदों पर धर्मपाल गुट का कब्जा
जिले की सबसे नामी संस्थाओं शुमार शहर की पीकेआर जैन हाई गर्ल्स स्कूल संस्था के चार साल बाद हुए चुनाव में धर्मपाल गुट ने बड़ा उलट फेर करते हुए 20 साल के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिले की सबसे नामी संस्थाओं शुमार शहर की पीकेआर जैन हाई गर्ल्स स्कूल संस्था के चार साल बाद हुए चुनाव में धर्मपाल गुट ने बड़ा उलटफेर कर दिया। 20 साल के भूषण ग्रुप के जीत के चक्रव्यूह को तोड़ दिया। प्रबंधन कमेटी के छह पदाधिकारियों में से तीन महत्वपूर्ण पदों पर धर्मपाल साहूकार गुट ने जीत दर्ज करा इन्हें कब्जा लिया। हालांकि भूषण जैन गुट के 15 में से 10 सदस्य चुनावी समर में जीत दर्ज कराने में सफल रहे, लेकिन प्रधान, मैनेजर और ज्वाइंट सचिव की हार ने इन सदस्यों की जीत के जश्न को फीका कर दिया। कुल 21 सदस्यीय प्रबंधन कमेटी में 8 पदों पर धर्मपाल जैन ग्रुप ने जीत दर्ज की। बता दें कि पिछले 20 साल से भूषण ग्रुप की इस चुनाव में जीतता आ रहा है। हालांकि सोसायटी एक्ट के तहत पहली बार सभी पदों के लिए चुनाव हुए। इससे पहले आज तक केवल प्रधान पद के लिए ही चुनाव होते थे। शेष कार्यकारिणी प्रधान अपनी मर्जी से चुनता था।
रातभर चली काउं¨टग, ठंड से कांपते रहे उम्मीदवार
पहली बार पीकेआर जैन संस्था के चुनाव में रातभर वोटों की गिनती हुई। यही कारण रहा कि पीकेआर जैन ओडिटोरियम में रातभर सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के इंतजार में खड़े रहे। सोमवार अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे जैसे ही परिणाम घोषित हुए वैसे ही धर्मपाल गुट ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। कुल 636 में से 583 वोट पड़े। इनमें से 19 कैंसिल हुए।
धर्मपाल साहूकार सबसे ज्यादा वोटों से जीते
प्रबंधक कार्यकारिणी के छह पदों की बात करें तो प्रधान धर्मपाल साहूकार को सर्वाधिक वोट पड़े। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भूषण जैन को 48 वोट से हराया। धर्मपाल जैन को 314 जबकि भूषण जैन को 266 वोट पड़े। मैनेजर अशोक कुमार जैन को 313 वोट पड़े जबकि प्रतिद्वंदी मनीष जैन को 268 वोट से संतोष करना पड़ा। कैशियर पद के लिए हर्ष जैन को 303 और अशोक कुमार जैन को 259 वोट पड़ी। सचिव पद के आजाद उम्मीदवार को पड़े महज 18 वोट।
उपप्रधान, सचिव और ज्वाइंट सचिव 5-5 वोट से जीते
बेशक धर्मपाल गुट के उपप्रधान, कैशियर और सचिव पद के उम्मीदवार हार गए लेकिन उप्रधान और सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर हुई। इसमें धर्मपाल जैन के सुभाष कुमार जैन मात्र 5 वोट से अशोक जैन से हार गए। अशोक जैन को 288 जबकि सुभाष जैन को 283 वोट पड़े। इसी तरह धर्मपाल गुट के सचिव पद के उम्मीदवार भारत भूषण जैन को 284 और भूषण जैन के अशोक जैन को 289 वोट मिले। ज्वाइंट सचिव संजय कुमार जैन को 287 जबकि धर्मपाल जैन के वरुण को 292 वोट पड़ी। इस तरह तीनों में हार जीत का अंतर 5-5 वोट का रहा।
भूषण गुट के यह 10 सदस्य बने विजेता
गौरव जैन, अतुल जैन, संजीव जैन, दीपक जैन, न¨रद्र कुमार जैन, प्रेम भूषण जैन, पंकज जैन, संजय जैन, राकेश जैन, गुलशन कुमार जैन।
धर्मपाल जैन धड़े से इन 5 सदस्यों ने कराई जीत दर्ज
अमित जैन, भाविक जैन, अमन जैन, मनीष जैन, मनीष कुमार जैन ने जीत दर्ज कराई।
30 को पद एवं गोपनीयता शपथ ग्रहण समारोह संभव
नई कार्यकारिणी के चुनाव के बाद अब पीकेआर जैन संस्था के पद एवं गोपनीयता शपथ ग्रहण समारोह का सभी को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि सोमवार तक यह तय नहीं हो पाया था कि यह समारोह कब होगा। सूत्रों की मानें तो बुधवार को यह संभावित है।
---------------------
चुनाव में जीत हार तय है। लेकिन अब सभी हारे हुए और जीते हुए सदस्यों से अनुरोध है कि जिस उद्देश्य के लिए संस्था का गठन किया गया उसे सभी एकजुट होकर पूरा करें। संस्था को मजबूत बनाएं और पारदर्शिता परिचय देते हुए समाज और जन कल्याण के लिए कार्य करें।
धर्मपाल साहूकार जैन, नव निर्वाचित प्रधान।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।