Haryana School Closed: अंबाला में छुट्टियों के बावजूद भी स्कूल में लगाई जा रही थीं कक्षाएं, पकड़े जाने के बाद फिर जो हुआ...
Ambala News देश के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके पड़ रही है। हरियाणा के अंबाला में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। एक सप्ताह से सूर्यदेव के दर्शन को जिलेवासी तरस गए हैं। इस कड़ाके की ठंड में बड़े से बड़ा व्यक्ति घर से निकलने से कतरा रहा है वहीं छोटे-छोटे मासूमों को इस कड़ाके की ठंड में स्कूलों में बुलाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। हाड़ कंपा देने वाली ठंड। एक सप्ताह से सूर्यदेव के दर्शन तो को जिलेवासी तरस गए हैं। इस कड़ाके की ठंड में बड़े से बड़ा व्यक्ति घर से निकलने से कतरा रहा है वहीं छोटे-छोटे मासूमों को इस कड़ाके की ठंड में स्कूलों में बुलाया जा रहा है।
कुछ स्कूल शिक्षकों को नियमित रूप से बुलाते दिखे
रोजाना जिले में नियमित रूप से कक्षाएं चल रही हैं और पूरा शिक्षा विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है। कुछ स्कूल शिक्षकों को नियमित रूप से बुला रहे हैं। बहाना चाहे जो बना रहे हों।
अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे के पास एक स्कूल में हुई छापेमारी
सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सब्जी मंडी के नजदीक स्थित एक नामी स्कूल में छापेमारी की तब भी यहां कक्षाएं लगती हुई पाई गई।
शिक्षा निदेशक के आदेशों तक की जिले के निजी स्कूल संचालकों को कोई परवाह नहीं है।
यह भी पढ़ें: Haryana Weather: आज से बदलेगा मौसम... हल्की बूंदाबांदी के आसार, फिलहाल ठिठुरन से राहत नहीं मिलने की संभावना
यह भी पढ़ें: Punjab and Haryana HC: चंडीगढ़ प्रशासन पर हाई कोर्ट हुआ सख्त, बोले- इमारत के लिए 18 एकड़ भूमि को लेकर योजना सौंपे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।