डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला तीन दिनों तक विभिन्न जिलों के दौरे पर, आज भिवानी में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
डिप्टी सीएम 14 अगस्त को भिवानी जिले के तोशाम हलके के गांव पात्थरवाली बजीणा आलमपुर में ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे। इसके उपरांत वे लोहारू बार एसोसिए ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। जननायक जनता पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते हुए दुष्यंत चौटाला जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, वहीं संगठन की मजबूती के लिए उन्हें टास्क प्रदान करेंगे। जेजेपी ने हाल ही में अपने संगठन का पुनर्गठन किया है।
कई नए पदाधिकारी बनाए गए हैं तो कुछ निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया गया है। सक्रिय पदाधिकारियों को अधिक जिम्मेदारी वाले पद प्रदान किए गए हैं। जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 14 अगस्त को भिवानी, 15 अगस्त को हिसार और 16 अगस्त को महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। दुष्यंत इन जिलों में आयोजित विभिन्न सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
डिप्टी सीएम 14 अगस्त को भिवानी जिले के तोशाम हलके के गांव पात्थरवाली, बजीणा, आलमपुर में ग्रामीणों के साथ बातचीत करेंगे। इसके उपरांत वे लोहारू बार एसोसिएशन, गांव चहडखुर्द, ढाणी भाकरा और बडवा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर गरमाई सियासत, ओपी धनखड़ बोले- शायद भगवान ने उनकी मति हर ली है
जेजेपी के मीडिया प्रभारी दीपकरण सहारण के अनुसार 15 अगस्त को दुष्यंत चौटाला हिसार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। इसी दिन वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
16 अगस्त को दुष्यंत चौटाला महेंद्रगढ़ जिले में गांव नसीबपुर, ढाणी बाठोटा, भूषण शोभापुर, डोहरकलां, मंडलाना, हुडिना, डेरोली अहीर का दौरा करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। वे स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।