Ambala News: गर्मियों में मटकों की फिर बढ़ी डिमांड, बाजार में मिट्टी से बने बर्तन के कारोबार में आई रौनक

अंबाला में मिट्टी के बर्तनों का कारोबार काफी अच्छा चल रहा है। इस बार तो मिट्टी के मटके और घड़े के दाम में करीब 50 रुपये तक की तेजी आई और जो घड़ा पहले 300 रुपये में मिलता था वही इस बार 350 रुपये तक में बिक रहा है।