खाटू श्याम भक्तों को सुविधा, छावनी अड्डे से आज सुबह 6.40 पर रवाना होगी बस
जागरण संवाददाता अंबाला छावनी बस अड्डे से आज सुबह 6.40 पर खाटू श्याम के लिए सीधी बस का स

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी बस अड्डे से आज सुबह 6.40 पर खाटू श्याम के लिए सीधी बस का संचालन होगा। बस हिसार से होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी। भक्तों व आमजन से लगातार प्राप्त हो रहे आग्रह पर हरियाणा रोडवेज अंबाला डिपो ने सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है। उक्त जानकारी अंबाला डिपो महाप्रबंधक अश्चनी डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि बस के चलने से खाटू श्याम भक्तों को काफी फायदा होगा। छावनी बस अड्डे से खाटू श्याम तक का किराया 530 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है। बस छावनी बस अड्डे से सुबह 6.40 बजे चलकर सुबह सात बजे शहर बस अड्डे पहुंचेगी और फिर यहां से खाटू श्याम के लिए रवाना होगी। लगभग 11 घंटे का सफर पूरा कर बस शाम लगभग छह बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। वापसी में बस खाटू श्याम से सुबह सात बजे चलकर शाम लगभग छह बजे अंबाला छावनी पहुंचेगी। बस के संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार 30 अप्रैल से बस खाटू श्याम के लिए चलने लगेगी। बस का संचालन रोजाना किया जाएगा। बस हिसार के रूट पर चलेगी और राजगढ़ व चुरु होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी अंबाला डिपो की बसों का संचालन धार्मिक स्थलों की तरफ हो रहा है। इसमें जम्मू-कटड़ा, हरिद्वार और अमृतसर की तरफ जाने वाली बसें भी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।