Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने दी दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं, कर्मचारियों को भेजे जाएंगे मिठाई के लिए 501 रूपये

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 08:18 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों और सभी कर्मचारियों को दीपावली की दी अग्रिम शुभकामनाएं दी। कर्मचारियों को सीएम मनोहर लाल की तरफ से दिवाली की मिठाई के लिए 501 रूपये भेजें जाएंगे। इनमें ग्रामीण और शहरी इलाकों के सभी सफाई कर्मचारी सभी चौकीदार और सभी ट्युबवेल ऑपरेटर्स शामिल हैं। इन सभी को राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ से दिवाली की मिठाई के 501 रूपये भेजे जाएंगे।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों और सभी कर्मचारियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

    जागरण संवाददाता, अंबाला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने प्रदेशवासियों और सभी कर्मचारियों को दीपावली (Deepawali Wish) की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही कर्मचारियों को सीएम मनोहर लाल की तरफ से दिवाली की मिठाई के लिए 501 रूपये भेजें जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें ग्रामीण और शहरी इलाकों के सभी सफाई कर्मचारी, सभी चौकीदार और सभी ट्युबवेल ऑपरेटर्स शामिल हैं। इन सभी को राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ से दिवाली की मिठाई के 501 रूपये भेजे जाएंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से आज हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ व ग्रामीण चौकीदार संघ ने मुलाकात कर मासिक मानदेय बढ़ाने पर मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया।

    महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सीएम ने सफाई कर्मचारियों को दीवाली के तोहफा की दी थी सौगात

    गौरतलब है कि हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मियों का 14 हजार रुपये से 15 हजार रुपये मासिक मानदेय किया गया था। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को दीवाली के तोहफा की सौगात दी थी।

    इसी तरह, ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा दिया था जिसमे चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व 4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साइकिल मिलेगी। इसके अलावा, चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैटरी के लिए सालाना मिलेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सब लोग आगे बढ़ें, किसी के साथ भेदभाव न हो, समान भाव से हम गरीब व अंत्योदय परिवारों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति के उत्थान में लगे हुए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर सहित विभिन्न संगठनों से पदाधिकारी मौजूद रहे

    ये भी पढ़ें- हरियाणा SIT ने राबर्ट वाड्रा के भूमि खरीद मामले में जुटाए रिकार्ड, हाई कोर्ट ने केस में देरी पर जताई चिंता