सीएम खट्टर ने कहा- सूरजमुखी के मसले पर कुछ लोग कर रहे राजनीति, हमारी सरकार दे रही सही दाम
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा सूरजमुखी की फसल के लिए सरकार ने किसानों को राहत दी है। उन्होंने कहा सूरजमुखी के मसले में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं एक सज्जन ने तो अपने चेयरमैन पद से इस्तीफा ही दे गए।

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा सूरजमुखी की फसल के लिए सरकार ने किसानों को राहत दी है। सुरजमुखी की फसल का अंतरिम भावान्तर भरपाई का मूल्य 1000 रूपये किया जो 8528 किसानों को 36414 एकड़ का 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रूपये रीलिज किया है। वहीं कल कुछ फसल का रेट हैफेड के कमर्शियल रेट 4800 रूपये से ज्यादा 4850 रुपये में बिका है।
पंजाब में अब भी सूरजमुखी का रेट 4000-4200 रूपये तक ही है। सूरजमुखी एमएसपी के रेट तक जाए इसके लिए सरकार काम कर रही है। वहीं केंद्र सरकार ने 17 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1972000 किसानों के खाते में 13 किस्तों में 4287 करोड रुपए की राशि डाली गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत साढे 8 सालों में 2700000 किसानों को 6189 करोड़ों की राशि दी गई।
उन्होंने कहा हमारी सरकार ने खराब हई फसलों की मुआवजा राशि ₹10000 से बढ़ाकर ₹15000 प्रति एकड़ की है। अब तक किसानों को ₹9790 करोड़ की मुआवजा राशि दी गई जिसमें पिछली सरकार की 269 करोड रुपए की मुआवजा राशि भी शामिल है।
इसके अलावा किसानों का सौलर ऊर्जा के बिजली के 53000 ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए। इसके लिए सरकार ने 960 करोड़ की सब्सिडी भी दी। बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 14 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए।
सूरजमुखी के मसले पर कुछ लोग कर रहे हैं राजनीति
उन्होंने कहा इस मसले में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं एक सज्जन ने तो अपने चेयरमैन पद से इस्तीफा ही दे गए, उन का इस्तीफा ढूंढा जा रहा है मुख्यमंत्री होने के नाते इस्तीफा मेरे पास आना चाहिए था मेरे पास कोई इस्तीफा नहीं आया है।
गठबंधन के मसले पर दिया ये जवाब
गठबंधन के मसले पर उन्होंने कहा कि गठबंधन जारी है जारी रहेगा कहीं कोई समस्या नहीं है। पार्टी प्रभारी की निर्दलीय विधायकों से या विधायकों, दूसरे नेताओं से बैठकें होती रहती है। यह संगठान्मक प्रक्रिया है और संगठन से जुड़े विषय होते रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।