सिनेमा हॉल अनलॉक, सीटों पर लॉक
कोरोना संकट की वजह से पिछले सात महीने से बंद 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने विभिन्न शर्तों के साथ सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति दे दी है।
जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना संकट की वजह से पिछले सात महीने से बंद 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने विभिन्न शर्तों के साथ सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन, इस बार फिल्म देखने का अंदाज बदला-बदला होगा। दर्शकों को एक कुर्सी छोड़कर बैठना होगा। सिनेमा हॉल खोलने के आदेश से संचालकों ने राहत की सांस ली है।
अंबाला छावनी का मिनर्वा सिनेमा हॉल दर्शकों के लिए 16 अक्टूबर से खुलेगा। सिनेमा हॉल प्रबंधन ने सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दर्शकों के लिए व्यवस्था में जुट गया है। 16 अक्टूबर को सिनेमा हॉल में 125 दर्शकों के लिए पहला शो चलेगा। प्रत्येक शो के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा। सिनेमा हॉल में बिना मास्क वालों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी।
------------
125 लोगों को ही मिलेंगे शो के टिकट
मिनर्वा सिनेमा हॉल में 250 लोगों के बैठने के लिए सीट लगी हुई है। सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक सिर्फ 125 लोगों को ही एक शो में पिक्चर देखने की अनुमति होगी। मिनर्वा सिनेमा हॉल प्रबंधन ने शारीरिक दूरी के नियम को बनाए रखने के लिए ऐसी व्यवस्था की है।
--------------
टिकट का रेट
सिल्वर :160 रुपए
गोल्ड : 180 रुपए
----------
इंट्री गेट से होगी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था
सिनेमा हॉल में दर्शकों के प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज करना होगा। इसके बाद हॉल के प्रवेश द्वार पर आटोमेटिक फुल बॉडी सैनिटाइजेशन मशीन से सैनिटाइज किया जाएगा।
-------------
ऑनलाइन टिकट कराने की अपील
फोटो : 28
सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह-जगह सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था है। सिनेमा हाल में आने वालों से अपील की जा रही है कि वे बिना मास्क के फिल्म देखने न आएं।
अश्वनी सरीन, संचालक, मिनर्वा सिनेमा हॉल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।