Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में कोहनी के ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा; लगाया लापरवाही का आरोप

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:29 PM (IST)

    अंबाला छावनी में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान 17 वर्षीय साहिब सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगाम ...और पढ़ें

    Hero Image
    निजी अस्पताल में कोहनी का ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। अंबाला छावनी के महेश नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में 17 साल के बच्चे साहिब सिंह की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई।

    स्वजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगा दिए। मामला इतना बिगड़ गया कि अस्पताल ने पुलिस को काल किया, जिसके बाद काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और डॉक्टर व स्टाफ को काफी मशक्कत क बाद अस्पताल से बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों को सुना और मौका संभाला। पुलिस ने फिलहाल बच्चे के स्वजनों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह अस्पताल अंबाला छावनी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल कैंट पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

    यह है मामला

    राजपुरा में 13 जून को सत्रह साल का साहिब सिंह सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसके मुंह व कोहनी में काफी गंभीर चोटें आई थीं। उपचार के लिए स्वजन उसे अंबाला छावनी के उक्त निजी अस्पताल लेकर आए थे। यहां पर उसका उपचार किया जा रहा था। स्वजनों का कहना है कि मुंह की चोटें तो काफी ठीक हो गई थीं, जबकि बच्चा चल फिर भी रहा था और ठीक से उनके साथ बातचीत भी कर रहा था।

    उन्होंने बताया कि कोहनी में फ्रेक्चर था, जिसका ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन की तैयारियां कर ली गईं थी। बच्चे को इंजेक्शन भी लगाया गया और ऑपरेशन शुरू कर दिया। बाद में बच्चे की हालत बिगड़ गई, जबकि ऑपरेशन के दौरान ही साहिब सिंह की मौत हो गई।

    हंगामे में फंसा डॉक्टर व स्टाफ

    साहिब सिंह की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई, जबकि स्वजनों को इसकी जानकारी दी। स्वजन भी हैरान रह गए कि जो बच्चा खुद से चल फिर रहा था ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत कैसे हो गई। मामला संदिग्ध लगा, जिस पर डॉक्टर से बात की, लेकिन स्वजन संतुष्ट नहीं हुए।

    उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हो गई। इस पर दोनों पक्ष अपनी बात रखते रहे, जबकि स्वजन भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे में डॉक्टर और स्टाफ फंस गए।

    आनन-फानन में पुलिस को काल की गई। मौके पर महेश नगर थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। स्वजनों ने सीधा आरोप लगाया कि डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस ने पहले डॉक्टर व स्टाफ को अस्पताल से बाहर सुरक्षित निकाला।

    डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

    बच्चे की मौत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वजनों को शांत किया। शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के दादा घग्गर गांव निवासी पूर्व सरपंच करनैल सिंह की शिकायत पर डॉक्टर व अन्य के खिलाफ रपट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

    जांच अधिकारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि बच्चा दुर्घटना में घायल हुआ था, जिसका उपचार करवाने स्वजन अंबाला छावनी के निजी अस्पताल में आए थे। यहां पर ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।