दो बार शादी कराने के नाम पर लाखों की ठगी, गृहमंत्री विज ने एसपी सिरसा को दिए जांच के निर्देश
जागरण संवाददाता अंबाला सिरसा से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अंबाला : सिरसा से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि शादी कराने के नाम पर गिरोह सक्रिय है। एक गिरोह ने उसकी शादी कराने के लिए लगभग सवा लाख की ठगी की और शादी से ठीक पहले वह मुकर गए। इसी तरह एक अन्य गिरोह ने उससे दो लाख की ठगी की और शादी के कुछ ही दिन बाद विवाहिता एकाएक घर से गायब हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सिरसा एसपी को निर्देश दिए हैं। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। वहीं पलवल से आए बुजुर्ग ने गृहमंत्री विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसका बेटा बेकसूर है इसलिए उसके बेटे के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले को निरस्त किया जाए। बुजुर्ग ने बताया कि उसका बेटा बाइक से ड्यूटी जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक युवती ने उसके बेटे से लिफ्ट ली। मगर इसके कुछ दिन बाद युवती ने उसके बेटे पर दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज करा दिया। गृह मंत्री विज ने एसपी पलवल को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार कैथल से आए व्यक्ति ने गृह मंत्री विज को मारपीट एवं धमकी के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। इस पर एसपी कैथल को पुन: जांच करने के निर्देश दिए गए। बीहटा गांव के लोगों ने सरपंच पर झूठा केस दायर करने का आरोप लगाया। इस पर एसपी अंबाला को जांच के निर्देश दिए गए। करनाल से आए व्यक्ति ने जमीनी धोखाधड़ी का आरोप लगाया, इस मामले में करनाल एसपी को मामले की पुन: जांच के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कई अन्य शिकायतें भी गृहमंत्री के समक्ष आई और सभी पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।