Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौड़मस्तपुर सीएचसी को एक्स-रे मशीन की दरकार

    चौड़मस्तपुर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) पर आने वाले आसपास के 40 से अधिक गांवों के लोगों को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन की दरकार है। अभी पेट और हड्डी और टीबी आदि की जांच कर रिपोर्ट आदि लेने के लिए शहर के नागरिक अस्पताल की ओर रुख करना पड़ रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 02:25 AM (IST)
    Hero Image
    चौड़मस्तपुर सीएचसी को एक्स-रे मशीन की दरकार

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : चौड़मस्तपुर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) पर आने वाले आसपास के 40 से अधिक गांवों के लोगों को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन की दरकार है। अभी पेट और हड्डी और टीबी आदि की जांच कर रिपोर्ट आदि लेने के लिए शहर के नागरिक अस्पताल की ओर रुख करना पड़ रहा है। हालांकि यहां के लैब में रूटीन में जांच कर इलाज की सुविधा दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार चौड़मस्तपुर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में वर्तमान 30 बेड का अस्पताल संचालित है। इसके साथ ही आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में रोजाना सुबह नौ से दो बजे तक करीब 150 से 200 और इमरजेंसी में 10 से 15 मरीज विभिन्न बीमारियों जिनमें मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर गर्भवती महिलाओं के रूटीन चेकअप और परामर्श भी दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं के लिए हर महीने की नौ तारीख को लगने वाले निशुल्क जांच शिविर में शनिवार को 40 पंजीकरण हुए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, ब्लड टेस्ट आदि की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य और आहार संबंधी परामर्श दिया गया। मेडिकल आफिसर डा. अश्वनी ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रहता है।

    ----------------- एक्स-रे मशीन की है जरुरत

    जानकारी के अनुसार अभी सीएचसी में एक्स-रे मशीन नहीं है, जिस कारण ग्रामीणों को एक्स-रे कराने के लिए या तो प्राइवेट सेंटर पर जाना पड़ता है या फिर शहर के नागरिक अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है। विभाग ने एक्स-रे मोबाइल वैन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लगाई है, लेकिन एक गांव का नंबर दोबारा कब आता है, कुछ कह नहीं सकते। ----------- ये हैं हेल्थ स्टाफ

    चौड़मस्तपुर सीएचसी में दो पुरुष मेडिकल आफिसर और दो महिला मेडिकल आफिसर हैं। साथ ही करीब 8 से 10 नर्स और आशा वर्कर ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं। ------------ उपलब्ध संसाधनों और हेल्थ स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास है। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होने की जल्द ही उम्मीद है जिससे इलाज और बेहतर किया जा सके।

    डा. नीलम, सीनियर मेडिकल आफिसर, सीएचसी, चौड़मस्तपुर, अंबाला