Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह... कमाल हो गया! अब चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, 25 सितंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान से दो वंदे भारत एक्सप्रेस और एक सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे राजस्थान हरियाणा और चंडीगढ़ के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच सीधी रेल सेवा को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

    Hero Image
    राजस्थान से हरियाणा-चंडीगढ़ की रेल कनेक्टिविटी, 25 को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    दीपक बहल, अंबाला। हरियाणा और चंडीगढ़ की अब सीधा राजस्थान से रेल कनेक्टिविटी होने जा रही है जिसका फायदा पर्यटकों के साथ यात्रियों को भी होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा से दो वंदे भारत एक्सप्रेस और एक सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही दिल्ली से लेकर अंबाला मंडल के रेल अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। जोधपुर से दिल्ली कैंट और बीकानेर और दिल्ली कैंट के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होना है, जिसका रैक भी तैयार होकर राजस्थान आ चुका है। इसके अलावा उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच भी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जानी है जिसका भी शुभारंभ मोदी ही करेंगे।

    ट्रेन का प्रस्तावित शेड्यूल

    • उत्तर रेलवे ने उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच सीधी रेल सेवा को पहले ही मंजूरी दे दी थी। उदयपुर सिटी-चंडीगढ़-उदयपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20989/20990) शुरू होनी है।
    • शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन नंबर 20989 उदयपुर सिटी से शाम चार बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।
    • वापसी में ट्रेन संख्या 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
    • चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ट्रेन का स्टापेज राणा प्रताप नगर उदयपुर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवारी, झज्जर, रोहतक, जिंद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट में होगा।

    राजस्थान से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन का फायदा

    अंबाला मंडल की झोली में ट्रेन आने से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के यात्रियों को इस सीधी ट्रेन से फायदा मिलेगा। उदयपुर को झीलों की नगरी और चंडीगढ़ को द सिटी ब्यूटीफुल कहा जाता है।

    दोनों ही शहर देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं। इन शहरों के बीच सीधी ट्रेन सेवा पर्यटन को बढ़ावा देगी और पर्यटकों के लिए यात्रा सुविधाजनक होगी। इस रूट पर व्यापारी, कारोबारी और प्रोफेशनल्स जो अलग-अलग शहरों में व्यापारिक कार्यों के लिए जाते हैं, उन्हें अब सीधी रेल सेवा का विकल्प मिलेगा।

    वंदे भारत पर रेलवे का फोकस अधिक

    सुविधाओं से लैस मौजूदा समय में जो वंदे भारत ट्रेन ट्रैक पर दौड़ रही हैं, उनमें यात्रियों को तमाम सुविधाएं दी गई हैं। इनमें यात्रियों को मोबाइल, मैगजीन, वाटर बाटल होल्डर, स्नैक टेबल, इंटीग्रेटिड रीडिंग लाइट व चार्जिंग सॉकेट दिया गया है, जबकि लगेज रूम की सुविधा भी है। बायो वैक्यूम टायलेट है जो टच फ्री सुविधा के साथ है।

    ट्रेन के फर्स्ट एसी कार में यात्रियों के लिए गर्म पानी का शावर है, इमरजेंसी में चालक द्वारा यात्रियों से बातचीत करने का सिस्टम, सेंट्रलाइज्ड कोच मानीटरिंग सिस्टम, इन्फार्मेशन और अलर्ट कंट्रोल, सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा, ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट की सुविधा है। जीपीएस आधारित एलइडी डिस्प्ले व अनाउंसमेंट सिस्टम, एल्यूमीनियम बर्थ फ्रेम, पालियुरेथीन के फोम युक्त गद्दे, माड्यूलर पेंट्री सर्विस भी मिलेगी।

    तकनीकी रूप से ऑटोमेटिक प्लग डोर सेंसर आधारित, डिजास्टर लाइट हर कोच, कोच में डिस्क ब्रेक व रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, दो डीटीसी कोच व दो मिडल टीसी कोच में प्लेटफार्म कैमरा, विजिलेंस कंट्रोल डिवाइस व ईवेंट रिकॉर्डर, चालक के पास सिग्नल एक्सचेंज लाइट सिस्टम, फायर सेफ्टी, फायर डिटेक्शन, फायर सर्वाइवल केबल, कोलिज़न अवायडेंस सिस्टम, ओएचई फेलियर में तीन घंटे का इमरजेंसी बैकअप है।

    संभावित शेड्यूल और किराया

    वंदे भारत जोधपुर से वाया जयपुर अलवर के रास्ते दिल्ली जाएगी। संभावित शेड्यूल के अनुसार ये सुबह 5:30 बजे जोधपुर से चलेगी और आठ घंटे बाद दोपहर 1:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। इस रूट पर ट्रेन डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी व गुरुग्राम रुकेगी और वापसी में दिल्ली से दोपहर 3:10 रवाना होकर रात 11:15 जोधपुर पहुंचेगी।

    माना जा रहा है कि जोधपुर से दिल्ली कैंट का किराया चेयरकार में 1610 रुपए व एक्जीक्यूटिव का किराया 2930 रुपए हो सकता है। ऐसे ही दिल्ली कैंट से एक्जीक्यूटिव क्लास किराया 2880 रुपए व चेयरकार का किराया 1555 रुपए हो सकता है। ट्रेन का पूरा शेड्यूल आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी।