CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगा नंबर सुधरवाने का मौका, प्रति विषय इतने रुपये रहेगी फीस
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। करीब 42 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परिणाम के बाद विद्यार्थियों को अंक सुधारने का मौका है। उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच के लिए सीबीएसई ने फीस के साथ व्यवस्था की है। सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को होगी जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, अंबाला। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। इस परीक्षा में देश ही नहीं विदेशों से भी विद्यार्थियों ने इसमें परीक्षा दी। इस परीक्षा में करीब 42 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके तहत दो करोड़ 70 लाख आंसर शीट का इस्तेमाल इन 42 लाख विद्यार्थियों ने किया है।
अब परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद इन विद्यार्थियों को किसी विषय में अपने अंक सुधारने के लिए मौका मिला है। जिन विद्यार्थियों को आंसर शीट दोबारा से रीचेक करवानी है, उसके लिए भी सीबीएसई ने व्यवस्था की। हां, इसके लिए विद्यार्थी को फीस अवश्य जमा करवानी होगी। सप्लीमेंट्री 15 जुलाई को होगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
इस तरह से देनी होगी फीस
दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस देनी होगी। इसके तहत 17 जून तक फीस दी जा सकती है, जिस पर लेट फीस नहीं लगेगी। दूसरी ओर यदि विद्यार्थी प्राइवेट स्तर पर परीक्षा दी है तो उसके लिए उसे 300 रुपये प्रति सब्जेक्ट फीस देनी होगी।
यदि यह परीक्षार्थी नेपाल से है, तो उसे एक हजार रुपये प्रति विषय फीस अदा करनी होगी, जबकि यदि प्राइवेट परीक्षा देने वाला विद्यार्थी अन्य किसी देश से है तो उसे प्रति विषय दो हजार रुपये फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। यदि विद्यार्थी समय पर ऑनलाइन फीस जमा नहीं कर सकता है, तो उसे उक्त फीस के अलावा दो हजार रुपये अतिरिक्त जमा करवाने होंगे।
लेट फीस 18 व 19 जून को ही दी जा सकती है। यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से दी जा सकती है। 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 84 विषयों में परीक्षा होगी, जबकि दसवीं के विद्यार्थियों के लिए 49 विषयों में परीक्षा होगी।
शीट दोबारा चेक करवाने का देना होगा शुल्क
आंसर शीट दोबारा चेक कराने को यह देना होगा शुल्क सीबीएसई द्वारा विद्यार्थियों को छूट दी है कि यदि वे अपनी आंसर शीट को दोबारा से चेक करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए फीस देनी होगी।
यह फीस काफी अधिक है। इसके तहत दसवीं के विद्यार्थी को प्रति सब्जेक्ट फोटोकापी के 500 रुपये और प्रति प्रश्न की वेरिफिकेशन व रीवेल्युएशन के लिए 100 रुपये फीस जमा करवानी होगी। यदि विद्यार्थी 12वीं पास कर चुका है तो आंसर शीट की फोटो कापी 700 रुपये और प्रति प्रश्न चेक करवाने के लिए 100 रुपये अलग से देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।