Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुपालकों को राहत, मनरेगा के तहत बनेंगे कैटल शेड

    जिले के पशुपालकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि जो पशुपालक पशुओं के बचाव के लिए कैटल शेड बनवाने में असमर्थ हैं उन्हें मनरेगा स्कीम के तहत सहायता दी जाएगी।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Jun 2020 10:48 AM (IST)
    पशुपालकों को राहत, मनरेगा के तहत बनेंगे कैटल शेड

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिले के पशुपालकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि जो पशुपालक पशुओं के बचाव के लिए कैटल शेड बनवाने में असमर्थ हैं उन्हें मनरेगा स्कीम के तहत सहायता दी जाएगी। शर्त यह है कि पशुपालकों के पास अपनी जगह होनी चाहिए। जिनके पास खुद की जमीन होगी उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए डीआरडीए ने जिले में 871 कैटल शेड बनाए जाने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि जिले में 397 ग्राम पंचायत हैं। इन पंचायतों में डीआरडीए के तहत कैटल शेड बनाए जाने का लक्ष्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैटल शेड स्कीम का हर पशु पालक लाभ नहीं उठा सकता। योजना का लाभ उन्हीं पशुपालकों को मिलेगा जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन हो। इसके अलावा बीपीएल पात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं। साथ ही शर्त के मुताबिक दो पशुओं का होना भी लाजिमी है। अगर परिवार में सरकारी नौकरी है उस स्थिति में भी इसका लाभ नहीं लिया जा सकता।

    ------

    54 हजार का रखा बजट

    कैटल शेड के लिए 54 हजार रुपये का बजट रखा गया है। इसे पहले ग्राम सभा के प्रस्ताव में पास किया जाता है। इसके बाद डीआरडीए मंजूरी देता है। कैटल शेड के लिए खुद मालिक भी मजदूरी करता है। उसका जॉब कार्ड भी पहले बनाया जाएगा। जिसके बाद ही वित्तीय सहायता मिलेगी। कैटल शेड के बजट की राशि में से कुछ लेबर का हिस्सा मिस्त्री और अन्य के खाते में जाएंगे। क्योंकि मेटेरियल में सीमेंट रेत के वेंडर के खाता में भी जाएंगे।

    ----------

    फोटो - 10

    वर्जन

    -जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 871 कैटल शेड बनाए जाएंगे। इससे पशुपालकों को लाभ होगा, हालांकि यह स्कीम पांच एकड़ तक के पशु पालकों के लिए ही है।

    अशोक कुमार, कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए