Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में महिला से ठगी का मामला, आरोपी ने टेलीग्राम पर जॉब ऑफर करके हड़पे 12 लाख

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 11:57 PM (IST)

    अंबाला में एक महिला टेलीग्राम ऐप के माध्यम से पार्ट टाइम नौकरी के प्रस्ताव के झांसे में आकर 12.5 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। बजाज फाइनेंस के एचआर अधिकारी के रूप में प्रस्तुत करने वाले एक व्यक्ति ने उसे होटल और रेस्तरां को रेटिंग देने का काम सौंपा और बाद में मर्चेंट अकाउंट और टास्क के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाए।

    Hero Image
    टेलीग्राम जॉब ऑफर के नाम पर महिला से 12.5 लाख ठगे।

    जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। टेलीग्राम ऐप के जरिए पार्ट टाइम जॉब ऑफर का झांसा देकर महिला से करीब 12 लाख 55 हजार की आनलाइन ठगी की। शिकायतकर्ता साक्षी ने थाना साइबर क्राइम अंबाला में शिकायत दर्ज कराई है।

    10 अगस्त को उनके पति के मोबाइल पर एक वॉट्सऐप संदेश आया जिसमें खुद को बजाज फाइनेंस की एचआर अधिकारी बताने वाली महिला ने टेलीग्राम के जरिए पार्ट टाइम जॉब ऑफर दिया। शुरुआत में उन्हें होटल और रेस्टोरेंट को 5 स्टार रेटिंग देने का काम सौंपा गया और इसके बदले अकाउंट में 210 रुपये और 150 छोटे भुगतान भी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह विश्वास जीतकर उन्हें तथाकथित मर्चेंट अकाउंट बनवाने और टास्क पूरे करने के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवाए गए। शिकायत में बताया कि 12 अगस्त को 6,96,040 रुपये और 1,12,000 रुपये तथा 13 अगस्त को 3,13,218 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए।

    इसके अलावा 11 अगस्त को कई छोटे छोटे यूपीआई ट्रांजेक्शन कराए गए, जिनमें 30,000, 10,900, 35,000, 3,000 और 5,000 रुपये की राशि शामिल है। ठगों ने रकम लेने के बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते में कभी कभी कुछ सौ रुपये या 1000-2000 रुपये डालकर विश्वास दिलाया कि उनका काम सही चल रहा है।

    यहां तक कि 10 रुपये भी वापस भेजे गए, जिससे महिला को भरोसा हो गया कि उसे बड़ा मुनाफा मिलेगा। लेकिन बाद में जब लाखों रुपये जमा हो गए तो ठगों ने अचानक टेलीग्राम ग्रुप और चैट डिलीट कर दिए।