Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambala News: सहारा इंडिया कंपनी के मालिक और अधिकारियों पर फिर एक मुकदमा दर्ज

    By MANISH SRIVASTAVA Edited By: Anurag Shukla
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 02:29 PM (IST)

    अंबाला में सहारा इंडिया कंपनी के मालिक और अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है। रुपये जमा करने के बाद समय पूरा होने पर भी निवेशकों की धनराशि नहीं लौटाने पर शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    सहारा इंडिया के मालिक पर एक और केस।

    अंबाला, जागरण संवाददाता। निवेशकों के पैसे नहीं लौटाने पर सहारा इंडिया कंपनी के मालिक पर एक और केस दर्ज किया गया। ये केस अंबाला में दर्ज किया गया है। सहारा इंडिया कंपनी के सुब्रतो राय, ओपी श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, करुणेश अवस्थी, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, बच्चा झा, ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव और लालजी वर्मा, नीरज कुमार पाल, सुब्रतो राय की पत्नी स्वपना राय, बेटी सुमंतो राय, बेटे सुशांतो राय, बेटी चांदनी राय, रिचा राय, जेबी राय के खिलाफ छावनी के कैंट सदर थाने में फिर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावनी के लाजवंती कालोनी में रहने वाले बलजीत सिंह ने निवेशकों की तरफ से कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की। बताया कि निवेशको के रुपये लेने के बाद भी कंपनी निर्धारित समय निकल जाने पर भुगतान नहीं कर रही है। ऐसे में कई निवेशकों की गाढ़ी कमई अब कब तक वापस होगी कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में निवेशक मानसिक रूप से परेशान है।

    उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि निवेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक हार चुके हैं और कोई निष्कर्ष नहीं निकला। कई निवेशकों ने तो सहारा इंडिया कंपनी से पत्राचार करने का प्रयास भी किया लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया।

    इससे पहले भी दर्ज है कई मामले

    छावनी के सदर थाने में सहारा इंडिया कंपनी के मालिक से लेकर अन्य के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज है। इन मुकदमे में कंपनी की तरफ से कोई अपना पक्ष रखने के लिए वकील से लेकर अधिकारी ही नहीं पहुंच रहा है। कोर्ट की तरफ से सहारा इंडिया कंपनी के मुख्यालय को नोटिस भी भेजा जा चुका है।

    हरियाणा पंजाब में है सहारा की बेशकीमती संपत्ति

    सहारा इंडिया कंपनी की हरियाणा और पंजाब में अलग अलग जगह बेशकीमती जमीनें पड़ी है। निवेशकों ने मांग किया कि अगर निवेशकों को रुपये कंपनी नहीं लौटा पा रही तो संपत्तियों को बेचकर दे सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner